वैशाली जिले के राजापाकर प्रखंड के नारायणपुर खेल मैदान में बीते 15 फरवरी से चल रहे निक्की मेमोरियल कप के दूसरे चरण का मैच रविवार से होगा। रविवार को राजापाकर व गोविंदपुर क्रिकेट टीम के बीच मैच खेला जाएगा। वहीं इस टूर्नामेंट के मुख्य आयोजक सचिन गुप्ता ने बताया कि अब तक 32 विभिन्न टीमों ने इस टूर्नामेंट के पहले चरण में हिस्सा लिया था जिसमें 16 टीमे अगले चरण में प्रवेश कर चुकी हैं ।

मुजफ्फरपुर नाउ के फेसबुक पेज पर होगा लाइव प्रसारण

रविवार को होने वाले इस मैच में आज की विजेता टीम क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेगी। अन्य टीम मुजफ्फरपुर स्पोर्ट्स गार्डन, आरडीएस कॉलेज मुजफ्फरपुर, रानीपोखर, लालगंज, रजौली,बरियारपुर आदि टीम क्वार्टर फाइनल में प्रवेश पाने के लिए संघर्ष करेगी। वहीं इस मैच का सीधा लाइव प्रसारण आप  मुजफ्फरपुर नाउ के फेसबुक पेज पर देख सकते हैं।

Previous articleबिहारी फिशमैन : फौजी बनने का सपना टूटा तो शुरू किया मछली पालन, अब कमाते हैं लाखो
Next articleकांग्रेस और मुकेश सहनी पर भड़के अजय निषाद: बोले- कांग्रेस बुझता हुआ दीया, सहनी पर होगी कारवाई