बिहटा और बक्सर के बाद अब मुजफ्फरपुर में राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (नाइलेट) की नई शाखा खुलेगी। राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को नाइलेट की स्थापना के लिए एक एकड़ जमीन मुहैया करा दी है। संभावना व्यक्त की गई है कि अगले वर्ष से इस संस्थान में पढ़ाई प्रारंभ हो जाएगी।
संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रलय ने मुजफ्फरपुर में नाइलेट की स्थापना का प्रस्ताव राज्य सरकार को दिसंबर 2014 में ही दिया था। केंद्र सरकार ने मुजफ्फरपुर में संस्थान के लिए एक एकड़ जमीन की आवश्यकता बताई थी। केंद्र के प्रस्ताव पर अब राज्य सरकार ने एमआइटी मुजफ्फरपुर के कैंपस में नाइलेट स्थापना के लिए एक-एकड़ जमीन तीस वर्ष की लीज पर निश्शुल्क मुहैया करा दी है।
सूचना एवं प्रावैधिकी विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक नाइलेट के माध्यम से क्षेत्र के युवाओं को रोजगार से जुड़े ई-गवर्नेंस आधारित कई विषयों की शिक्षा देना संभव है। मुजफ्फरपुर नाइलेट में युवाओं को ओ-लेवल (फाउडेंशन), बी लेवल (एमसीए समानांतर), सी लेवल (एमटेक समानांतर) के साथ ही सीसीएसी, बीसीसी, इंफारमेशन सिक्योरिटी संबंधी पाठ्यक्रम और कंप्यूटर हार्डवेयर के बारे में शिक्षित किया जाएगा।
Input : Dainik Jagran