कई दिनों से सोसल मिडिया पर डि.एल.एड ट्रेनिंग परीक्षा को लेकर कई अफवाहें आ रही थी जिससे प्रशिक्षण ले रहे शिक्षक काफी परेशान थे।
कभी परीक्षा की तिथि 27 से 29 अप्रैल बतायी जा रही थी तो कभी 7 से 11 मई।अखबारों में भी कई तरह तरह की तारीखें सामने आ रही थी। किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था। मगर ऐनआईओएस ने पहली बार अपनी वेबसाइट पर डेटशीट निकाल कर सारे संसय को दुर् कर दिया।
वेबसाइट पर एक चिट्ठी डाली गई है जिसमें 31 मई को कोड न0 501 पेपर की,1 जून को 502 पेपरऔर 2 जून को 503 पेपर की परीक्षा होनी है।