9 अप्रैल 2018 को “शौर्य दिवस” के इस पावन अवसर पर ‘मावलंकर औडोटोरियम’, नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में नीरज कुमार सिंह, निवासी – बाढ़, जिला- पटना (बिहार) को उनकी कर्तव्य के दौरान शौर्यता एवं बल के प्रति अनुकरणीय योगदान हेतु माननीय उप राष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू द्वारा “वीरता के लिए पुलिस पदक” से सम्मानित किया जाएगा । उक्त अवसर पर कार्यक्रम में माननीय गृह राज्य मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, गृह सचिव एवं अन्य प्रमुख व्यक्ति शिरकत करेंगे।

ज्ञातव्य हो की नीरज कुमार सिंह को गणतंत्र दिवस -2017 के अवसर पर 20 मार्च 2015 की घटना के लिए जब उनकी तैनाती असम के नगांव जिला में 34वीं बटालियन में थी तो उपद्रवियों के साथ मुठभेड़ के दौरान उनके अदम्य साहस एवं मौके वारदात पर दुश्मनों को मार गिराने एवं साथियों की जान बचाने के लिए “वीरता के लिए पुलिस पदक” से नवाजा गया था । नीरज कुमार सिंह बिहार में 47 बटालियन, कोईलवर में सूबेदार मेजर के पद पर तैनात है तथा वर्तमान में कैमूर जिला में नक्सल विरोधी अभियान में प्रमुखता से भाग ले रहे हैं।

विदित हो कि सी आर पी एफ प्रत्येक वर्ष 9 अप्रैल को ‘शौर्य दिवस’ मनाता है। इसके पीछे 9 अप्रैल 1965 को कच्छ के रन (गुजरात) में सरदार पोस्ट में हुई वह घटना है जिसने हिन्दुस्तान के युद्ध के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया । यह घटना सी आर पी एफ के चन्द जवानों की एक टुकड़ी की बहादुरी तथा वतन पर मर मिटने की है जिसने पाकिस्तान की एक पूरी ब्रिगेड द्वारा चलाए जा रहे अभियान “डेजर्ट हॉक” को बड़ी मुस्तैदी एवं जान की परवाह किए बिना अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए बहादुरी से सामना किया तथा दुश्मनों को नाकों चने चबाने पर मजबुर कर दिया। जवानों की इस अद्वितीय वीरता एवं बलिदान के इस ऐतिहासिक पल की स्मरण हेतु सी आर पी एफ प्रत्येक वर्ष 9 अप्रैल को ‘शौर्य दिवस’ के रूप में मनाता है।

Input : Khabar Manthan

Previous articleराहत की खबर: BSSC की परीक्षा अब हो सकेगी ऑनलाइन
Next articleएक महीने में तैयार हो जाएगा पटना मेट्रो का DPR

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here