बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2024 के मद्देनजर देश में मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने की मुहिम पर सोमवार को दिल्ली पहुंचे। अपने इस अभियान में नीतीश कुमार सबसे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने दिल्ली स्थित उनके आवास 12 तुगलक लेन गए। दोनों के बीच बातचीत करीब 50 मिनट तक बातचीत चली। राहुल गांधी से देश भर मे विपक्षी दलों को एकजुट करने की रणनीति पर चर्चा हुई।
माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने आज दिल्ली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी से शिष्टाचार मुलाकात किया।@NitishKumar @RahulGandhi @INCIndia pic.twitter.com/QlgOUkz5Sk
— Janata Dal (United) (@Jduonline) September 5, 2022
एचडी कुमारस्वामी से मिले सीएम नितीश
राहुल गांधी से मिलने के बाद नीतीश कुमार भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के के बेटे व कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के आवास पहुंच कर उनसे बातचीत की। कुमारस्वामी ने नीतीश कुमार की बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने की मुहिम की काफी सराहना की। और साथ देने का भरोसा दिया हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं की जनता दल सेकुलर (जेडीएस) 2024 चुनाव को लेकर जेडीयू के साथ आ गई हैं। वहीं मंगलवार को नीतीश कुमार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सीपीएम महाचसिव सीताराम येचुरी, सीपीआई महासचिव डी राजा, और ओमप्रकाश चौटाला से मुलाकात करेंगे।
माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने आज दिल्ली में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी से मुलाकात किया।@NitishKumar @hd_kumaraswamy @JanataDal_S @Jduonline #NitishKumar pic.twitter.com/nmYhNwX1SI
— Janata Dal (United) (@Jduonline) September 5, 2022
मुझे पीएम बनने की कोई आकांक्षा नहीं : नीतीश कुमार
सोमवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया से कहा की “मुझे पीएम बनने की कोई आकांक्षा नहीं हैं। मैं विपक्षी दलों को एकजुट करने का प्रयास कर रहा हूं।” साथ हीं उन्होंने कहा की “आज देश में क्षेत्रीय दलों को खत्म करने की साजिश चल रही हैं।”