पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्तरप्रदेश के फूलपुर सीट से 2024 लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चाओं पर विराम लगा दिया हैं। सीएम नीतीश कुमार ने साफ किया की फूलपुर से चुनाव लड़ने की बात बेकार की बात हैं। इस बात में कोई सच्चाई नहीं हैं।

मेरा मक़सद विपक्ष को एकजुट करना हैं

नीतीश कुमार ने कहा की हम लोग सिर्फ़ अपना काम कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोग हर दिन सिर्फ़ भाषण बाज़ी कर रहे हैं. मेरा एक हीं मक़सद हैं देश मे विपक्ष को एकजुट करना और उस मिशन में मै लगा हुआ हूँ. इसके अलावा मेरी कोई भी चाहत नहीं हैं। वहीं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की ओर इशारा करते हुए सीएम नीतिश ने कहा कि मेरी इच्छा इन लोगों को आगे बढ़ाने की हैं।

हरियाणा जाएंगे सीएम नितीश

वहीं तेजस्वी यादव ने कहा की हरियाणा में देवीलाल जी के याद में हर साल कार्यक्रम होता हैं। चौटाला जी का फोन आया था. उसमे मैं और नीतिश जी दोनों जा रहे हैं. हम लोगों को मिल कर बीजेपी को देश से हटाना हैं। इस काम में हम लोग लगे हुए हैं।

ललन सिंह के बयान के बाद फूलपुर से चुनाव लड़ने का चर्चा था

बता दें की कुछ दिनो पहले जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने एक बयान मे कहा था की, “यूपी में फूलपुर समेत कई अन्य सीटों से नीतीश कुमार को चुनाव लड़ने का ऑफर आया हैं। फूलपुर की जनता यह चाहती हैंऔर हम उनका सम्मान करते हैं।” ललन सिंह के इस बयान के बाद अटकले लगाई जा रही थी सीएम नितीश फूलपुर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। हालांकि नीतीश कुमार ने फूलपुर से चुनाव लड़नें की खबरों पर अब विराम लगा दिया हैं।

Previous articleजी-20 सम्मेलन में शामिल राष्ट्राध्यक्षों को उपहार के रूप में दी जाएगी मुजफ्फरपुर की लहठी
Next articleबीपीएससी ने जारी की परियोजना प्रबंधक मेंस परीक्षा की डेट : परीक्षा से एक सप्ताह पहले जारी होगा एडमिट कार्ड