मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों दिल्ली जाकर बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगे हुए हैं। इस दौरान उन्होने येचूरी, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव समेत कई पार्टियों के शीर्ष नेताओं से मुलाकत की। वहीं बुधवार को दिल्ली में नीतीश कुमार ने एक प्रेस कांफ्रेंस मे अपने पुराने राजनीतिक सलाहकार प्रशांत किशोर पर जमकर निशाना साधा।

उसे बिहार का एबीसी भी पता नहीं

मुख्यमंत्री नीतीश ने प्रशांत किशोर पर निशाना साधते हुये कहा की देश के अलग-अलग पार्टियों के साथ करना प्रशांत किशोर का बिजनेस हैं। अंडबंड बोलता रहता हैं. उसे बिहार का एबीसी भी नहीं पता हैं। साल 2005 के बाद से क्या क्या हुआ हैं इसका उन्हें अंदाजा भी नहीं है।

भाजपा में जाने का होगा मन हो

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर के बीते दिनों के बयानों पर सवालिया निशान उठाते हुए सीएम नीतीश कुमार ने तंज कसते हुये कहा की, शायद उनका मन बीजेपी में जाने का हो सकता हैं इसलिए बीते दिनों से ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं।

बयानबाजी नहीं काम कर रहे हैं

नीतीश कुमार ने दिल्ली मे हुये प्रेस कांफ्रेंस में आगे कहा की, 2005 के बाद से हीं बिहार मे हमारी सरकार लगातार काम कर रही हियन। कई लोग केवल बयानबाजी करने का काम करते हैं लेकिन हमलोग काम कर रहे हैं। बिहार में परिवर्तन आया हैं, लेकिन कुछ पार्टियों और लोगों का केवल एक ही काम हैं की सरकार पर आरोप लगते रहें।

Previous articleआरसीपी सिंह बोले – “किसान पस्त, नीतीश दिल्ली में मस्त” ये विपक्षी एकता नहीं, पक्षी एकता हैं कोई आसमान में तो कोई जमीन पर
Next articleभिखारी ठाकुर की नाट्य मंडली के सदस्य रहे पद्मश्री रामचंद्र माझी का निधन