बीआरए बिहार विवि की लेटलतीफी का असर नए शैक्षणिक सत्र पर भी पड़ेगा। राजभवन के निर्देश के बावजूद विवि ने शैक्षणिक सत्र 2018-19 के लिए अब तक अपना एकेडमिक कैलेंडर तैयार नहीं किया है। इसका असर विवि से संबद्ध रखने वाले लगभग 4.5 लाख छात्र-छात्राओं पर पड़ेगा। लेटलतीफी के कारण एक बार फिर उन्हें तनाव झेलना पड़ सकता है। लेकिन विवि में इसकी फिलहाल कोई तैयारी शुरू नहीं हो सकी है। राजभवन ने पिछले दिनों बीआरए बिहार विवि को कहा था कि अगले शैक्षणिक सत्र के लिए 31 मार्च से पहले एकेडमिक कैलेंडर तैयार कर इसे भेजा जाए। विवि में टीडीसी के तीनों पार्ट, पीजी के 6 सेमेस्टर, वोकेशनल कोर्स से लेकर बीएड और अन्य दूसरे विषयों से जुड़े छात्रों का जुड़ाव है।

APPLY THESE STEPS AND GET ALL UPDATES ON FACEBOOK

हो रहा मोह भंग, दूसरे विवि का रुख कर रहे छात्र : विवि में सत्र के नियमित नहीं होने से अब छात्रों का धैर्य जवाब देने लगा है। इस कारण वे अब दूसरे विवि में पहुंचकर ट्रेडिशनल कोर्स से लेकर वोकेशनल कोर्स में नामांकन ले रहे हैं। छात्रों का कहना है कि तीन वर्ष की डिग्री पहले चार वर्ष में पूरी होती थी। अब यूजी की पढ़ाई पूरी करने में पांच वर्ष का समय लग रहा है।

बीआरए बिहार विवि का शैक्षणिक सत्र होगा प्रभावित, फिलहाल कोई तैयारी भी नहीं 

नामांकन से लेकर रिजल्ट की तिथि करनी होती है जारी 
एकेडमिक कैलेंडर तैयार करने के क्रम में विवि को नए सत्र में नामांकन से लेकर रिजल्ट जारी करने की तिथि की जानकारी देनी पड़ती है। इसमें कक्षा प्रारंभ करने की तिथि, परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि, परीक्षा की तिथि, रिजल्ट की तिथि घोषित करना अनिवार्य है। परीक्षा विभाग से तैयार कराकर इसे राजभवन को भेजा जाता है। विवि पिछले वर्ष तैयार किए गए कैलेंडर से अब भी काफी दूर है। वर्ष 2017 विवि के लिए जीरो सेशन बीत चुका है। वहीं टीडीसी पार्ट वन और टू की परीक्षा अब तक नहीं हो सकी है।

एकेडमिक कैलेंडर होता है विवि का रोडमैप व विजन
विवि के लिए सबसे जरूरी एकेडमिक कैलेंडर होता है। यह केवल परीक्षा का कार्यक्रम नहीं होकर उसका विजन और रोडमैप होता है। इसपर विवि को गंभीरता से विचार करने की जरूरत है। डॉ रमेश गुप्ता, शिक्षक, आरडीएस कॉलेज 

एकेडमिक कैलेंडर करने को लेकर विवि गंभीर नहीं
विवि एकेडमिक कैलेंडर तैयार करने के बदले परीक्षा विभाग का कैलेंडर तैयार करता है। इसे लागू करने में विवि प्रशासन की इच्छा नव गंभीरता हीं दिख रही है। ऐसा लगता है बीआरए बिहार विवि प्रशासन इसको लेकर गंभीर नहीं है। – डॉ. हरेंद्र कुमार, सिंडिकेट सदस्य, बीआरएबीयू 

छात्रसंघ चुनाव के कारण नहीं बन सका कैलेंडर 
छात्रसंघ चुनाव के कारण एकेडमिक कैलेंडर तैयार नहीं हो सका है। इसको लेकर परीक्षा विभाग की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। जल्द ही इसे तैयार कर जारी किया जाएगा। – डॉ. ओपी रमण, परीक्षा नियंत्रक, बीआरएबीयू 

Previous articleटीडीसी वोकेशनल की प्रैक्टिकल 6 से
Next articleबाबा गरीबनाथ मंदिर आने के लिए बनने लगी एक और सड़क

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here