मुज़फ़्फ़रपुर के मीनापुर प्रखंड के राजकिशोर उच्चविद्यालय के इन बच्चों का जज़्बा देखते ही बनता है। यूँ तो सरकारी व्यवस्थाओं के प्रति सभी को शिकायत रहती लेकिन कल के इन कर्णधारों की लगन उन कमियों को नज़रंदाज़ करके अपना रास्ता निकाल रही है।
कक्षाओं और डेस्क-बेंचों की कमी होने के कारण इन्हें मैदान में बैठकर परीक्षा देना पड़ रहा है। अनुशासन बरकरार रखने में इनका सहयोग भी देखने लायक है।
सीखने वाली बात यह है कि आये दिन जो व्यवस्थाओं के खिलाफ़ हम प्रदर्शन और हड़ताल करते हैं, सब जानते हैं कि वो बेअसर होते हैं। बेहतर होगा कि हम अपने लक्ष्य को साधना सीखें और मुश्किलों से जीतकर आगे बढ़ने का प्रयास करें।


