कुढ़नी पंचायत के वार्ड संख्या 02 में युवा विक्रम कुमार सिंह के अध्यक्षता में ग्रामीणों ने ने बिजली के लिये किया हंगामा. सासंद अजय निशाद के 10-09-2017 के अनुसन्सा के बाबजूद भी बिजली के पोल और टार नही पहोचने के कारण ग्रमीणों ने जमकर किया हंगामा. मौके पर गंगा जलिया देवी, मीना देवी, नीलम देवी, रीता देवी उषा लोचन, राम देवी, हनुमान पैटी, गुड़ु सिह, प्रमोद भगत, विशाल सिंह, शत्रोहन राय, दिनेश राय, राजीव सिह, लालबाबु सिंह, एवं सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.