शहर में सोमवार को मोतीझील, नयाटोला, हॉस्पिटल रोड, सिकंदरपुर, एमआइटी में चार से छह घंटे बिजली गुल रहेगी। एस्सेल पीआरओ ने सभी फीडरों में मेंटेनेंस को लेकर बिजली काटे जाने की जानकारी रविवार को दी है। 11 केवी मोतीझील, नयाटोला, हॉस्पिटल रोड फीडर में सुबह 11 से शाम पांच बजे तक बिजली काटी जाएगी। वहीं 33 केवी एमआइटी फीडर, सिकंदरपुर फीडर में सुबह 11 से तीन बजे तक बिजली नहीं रहेगी। इसी क्रम में 33 केवी एमआइटी फीडर बंद होने से 11 केवी एमआइटी, 11 केवी दामोदरपुर, 11 केवी बैरिया, 11 केवी एमआइटी कैंपस व 11 केवी ब्रrापुरा फीडर के इलाके में चार घंटे बिजली नहीं रहेगी। सिकंदरपुर फीडर में 33 केवी बाधित रहने से 11 केवी काली मंदिर फीडर, 11 केवी टीवी सेंटर, 11 केवी सिकंदरपुर और 11 केवी गरीबस्थान फीडरों में चार घंटे बिजली बाधित रहेगी।
Input : Dainik Jagran