बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद आइटीआइ कैट 2018 परीक्षा में परीक्षार्थियों को फुल शर्ट व जूता में प्रवेश नहीं मिलेगा। परीक्षार्थियों को चप्पल एवं हाफ शर्ट / कुरती में आना है। परीक्षार्थियों की हाजिरी बायोमीटिक सिस्टम से बनेगी। परीक्षार्थियों के अंगूठे के निशान के साथ-साथ तस्वीर भी ली जाएगी।

परीक्षा केंद्रों के गेट परीक्षार्थियों के लिए सुबह 8 बजे ही खोल दिए जाएंगे। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में एडमिट कार्ड, पोस्टकार्ड साइज फोटो, 10 वीं का एडमिट कार्ड या स्कूल आईकार्ड या आधार में से कोई एक लेकर आना होगा। परीक्षार्थियों को काली या नीली बॉल प्वाइंट पेन के साथ प्रवेश करेंगे। परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले जैमर लगाया जाएगा। प्रत्येक परीक्षा केंद्रों के प्रत्येक कमरे, बाथरूम में अभ्यर्थियों की संख्या, कमरों के आकार के अनुसार जैमर लगेगा। शहर के 21 केंद्रों पर 27 मई को परीक्षा होगी। किसी भी स्थिति में इलेक्टिॉनिक उपकरण केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं करना चाहिए। कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को लेकर शुक्रवार को जिला परिषद के सभागार में केंद्राधीक्षकों की बैठक होगी। जिसमें जिलाधिकारी केंद्राधीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश देंगे।

Sigma IT Soloutions, Muzaffarpur, Bihar

इन केंद्रों पर होगी परीक्षा : महेश प्रसाद सिंह साइंस कॉलेज गोबरसही, डीएवी पब्लिक स्कूल खबड़ा, एस.के.जे लॉ कॉलेज गन्नीपुर , रामदयालु सिंह महाविद्यालय, लंगट सिंह महाविद्यालय, बीबी कॉलेजिएट, मुखर्जी सेमिनरी, डॉ. राम मनोहर लोहिया स्मारक महाविद्यालय, जिला स्कूल, चैपमैन बालिका उच्च विद्यालय, द्वारिकानाथ उवि., मारवाड़ी उच्च विद्यालय, जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल, शांति निकेतन आवासीय बाल विद्यालय अहियापुर, डीएवी पब्लिक स्कूल दरभंगा रोड, राजकीय महिला पोलिटेक्निीक परीक्षा भवन बेला, राजकीय महिला पोलिटेक्निीक ब्लॉक 1, राजकीय महिला पोलिटेक्निीक ब्लॉक 2, राजकीय महिला पोलिटेक्निीक एमनिटिज हॉल बेला, एशियन स्कूल ब्रrापुरा, नारायण एजुकेशन प्वाइंट चांदनी चौक।

Input : Dainik Jagran

Previous articleसेल्फी के चक्कर में ट्रेन से कटा युवक
Next articleनगर निगम के खजाने में 64 करोड़ शहरवासियों को विकास का इंतजार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here