गांधी सेतु से सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह खबर बेहद जरूरी है. उत्तर बिहार का लाइफलाइन कहे जाने वाले गांधी सेतु पर बाइक्स और स्कूटी के परिचालन पर रोक लगा दी गई है. यदि आप दो पहिया वाहन से पटना से उत्तर बिहार की ओर जाना चाह रहे हैं तो इसके लिये आपको दूसरा रास्ता चुनना होगा. पटना के ट्रैफिक एसपी पीएन मिश्रा ने यह निर्देश दिया है.

gandhi setu, patna

बता दें कि पटना के ट्रैफिक एसपी का पदभार संभालने के बाद पहली बार पीएन मिश्रा गांधी सेतु के यातायात का मुआयना करने पहुंचे थे. उन्होंने मुआयना करने के बाद कहा कि अब गांधी सेतु पर दोपहिया वाहनों का परिचालन नहीं होगा. उन्होंने बताया कि सुबह के 6:00 बजे से शाम के 6:00 बजे तक सेतु पर दोपहिया वाहनों के परिचालन पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा. इस दौरान गांधी सेतु के समानांतर बने पीपा पुल के रास्ते बाइक सवारों को डायवर्ट किया जाएगा.

Shyam Opticals, Muzaffarpur

ट्रैफिक एसपी ने बताया कि गांधी सेतु से बाइक और स्कूटी के परिचालन रोकने से दुर्घटना में कमी आ सकती है. बता दें कि हाल के दिनों में गांधी सेतु पर बाइक दुर्घटना की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है. गांधी सेतु पर बाइक समेत दोपहिया के परिचालन पर प्रतिबंध से पटना के ट्रैफिक एसपी ने आने वाले समय में बाइक दुर्घटना में कमी आने की उम्मीद जताई.

इस दौरान उन्होंने गांधी सेतु का मुआयना किया और सेतु पर यातायात को सुचारू ढंग से जारी रखने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए. अब दोपहिया वाहन से ट्रेवेल करने वालों को पीपा पूल के ही जरिए जाना होगा.

Advertise, Advertisement, Muzaffarpur, Branding, Digital Media

Input : Live Cities

 

Previous articleBREAKING : बाइक और पिकउप में हुई जोरदार टक्कर
Next articleबिहार के इस जिले में प्रकट हुए भगवान शिव, मंदार पर्वत पर आग की लपटों में दिखा नटवर स्वरूप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here