पटना : राज्यसभा सांसद सांसद व बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को पटना में धानुक अधिकार सम्मलेन मे धानुक समाज के लोगों को संबोधित किया। उन्होने अपने सम्बोधन मे कहा कि धानुक समाज को आरजेडी के बाहुबली तंग करते हैं। आरजेडी के लोग राज्य भर में लोगों को तंग करने का काम करते हैं। आरजेडी के सत्ता में आते ही राज्य में अपराध बढ़ जाते हैं।
धानुक समाज के लिए बीजेपी प्रतिबद्ध
सुशील कुमार मोदी धानुक समाज के लोगों को संबोधित करते हुये कहा की, धानुक समाज की प्रतिष्ठा के लिए जो करना होगा भाजपा जरूर करेगी। बीजेपी शुरुआत से ही धानुक समाज के विकास और उनके अधिकारों के लिए प्रतिबद्ध रही हैं।
बिहार में बीजेपी 2019 से ज्यादा सीटें अपने नाम करेगी
सुशील कुमार मोदी ने धानुक अधिकार सम्मलेन मे कहा की, 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत सुनिश्चित हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोई भी ताकत रोक नहीं सकती हैं। देश भर में बीजेपी की स्थिति मजबूत हैं और बिहार में भी बीजेपी 2019 लोकसभा चुनाव से ज्यादा सीटें अपने नाम करेगी।
मोदी ने नितीश कुमार पर कसा तंज़
सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर भी तंज कसते हुए कहा की, जो अपनी ताकत से 45 सीट नही जीत सकते वे पीएम बनने का सपना देख रहे हैं। जिन लोगो ने पीएम मोदी की पीठ में छुरा भोकने वाले से हाथ मिलाया हैं, उन्हें बिहार की जनता माफ नही करेगी। नीतीश के साथ बीजेपी ने कभी भी गठबंधन नहीं तोड़ा लेकिन हर बार नीतीश कुमार ने धोखा दिया हैं। नीतीश कुमार पीएम मोदी को कमजोर करने की साजिश कर रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री मोदी को 2024 लोकसभा चुनाव में कोई ताकत रोक नहीं सकती।