अब मोतीझील ओवरब्रिज के नीचे से धर्मशाला चौक पहुंचकर सीधे ओवरब्रिज पर नहीं चढ़ सकेंगे। धर्मशाला चौक में ओवरब्रिज के मुहाने पर यू टर्न की वजह से बार-बार लगने वाले जाम को देखते हुए सोमवार को रस्सी लगा कर यू टर्न पर रोक लगा दी गई। मोतीझील से सदर अस्पताल मोड़ पर पहुंचने के साथ ही सीधे दाएं घूमने पर भी रोक लगा दी गई है।
अब दोनों जगह यू टर्न लेने की जगह सौ मीटर आगे जाकर घूमना होगा। रेलवे स्टेशन रोड में ट्रैफिक का ज्यादा दबाव रहता है। इसी वजह से अक्सर सदर अस्पताल मोड़ पर व धर्मशाला चौक स्थित ओवरब्रिज मोड़ पर लोगों को जाम की वजह से परेशानी झेलनी होती है। इस परेशानी से बचने के लिए नगर थानाध्यक्ष केपी सिंह ने तीन-चार दिनों की समीक्षा के बाद सोमवार को सदर अस्पताल मोड़ व धर्मशाला चौक मोड़ पर रस्सी लगा कर ट्रैफिक कंट्रोल की कोशिश की।
दोनों जगह ट्रैफिक पुलिस की तैनाती रहेगी। तिलक मैदान रोड व टाउन थाना की ओर से मोतीझील ओवरब्रिज के नीचे से आकर अब सीधे धर्मशाला चौक से ओवरब्रिज पर चढ़ने की जगह सौ मीटर आगे जाना होगा। तब ओवरब्रिज के लिए टर्न लेना होगा। वहीं, मोतीझील से सदर अस्पताल रोड, कंपनीबाग जाने वाले लोगों को सदर अस्पताल मोड़ से घूमने की जगह अब स्टेशन रोड पेट्रोल पंप तक पहुंचना होगा। तब वे टर्न ले सकेंगे।
सदर अस्पताल मोड़ पर भी सीधे अब नहीं ले सकेंगे यू टर्न, ट्रैफिक कंट्रोल के लिए दोनों जगह बांधी गई रस्सी
Input : Dainik Bhaskar