सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) के इंटरमीडिएट का रिजल्ट शनिवार को घोषित हुआ। इस साल शामिल हुए 11.85 बच्चों में नोएडा की मेघना श्रीवास्तव नेशनल 500 में से 499 अंक लाकर टॉपर रहीं। गाजियाबाद की अनुष्का ने 2 स्थान हासिल किया है।

CBSE Class 12 topper Meghna Srivastava

साइकोलॉजिस्ट बनना चाहती हैं मेघना

– आर्ट्स स्ट्रीम की स्टूडेंट मेघना साइकोलॉजी फील्ड में करियर बनाना चाहती हैं। उन्होंने इस सब्जेक्ट में 100 परसेंट मार्क्स हासिल किए हैं।
– उन्होंने बताया, “मैं फॉरेन यूनिवर्सिटीज से साइकोलॉजी में पढ़ाई करना चाहती हूं। मुझे लगता है इस फील्ड में आगे बढ़कर मैं सोशल सर्विस में ज्यादा एक्टिव हो सकती हूं। अपने परसेंट के बेसिस पर मैं यूनिवर्सिटीज में अप्लाई करूंगी।”

– मेघना ने अपनी सक्सेस के पीछे टाइम मैनेजमेंट को सक्सेस मंत्रा बताया। उन्होंने कहा कि पढ़ाई का स्ट्रेस लेने से परफॉर्मेंस बेहतर नहीं हो सकता। इसकी लिए फ्रीमाइंड से पढ़ना बहुत जरूरी है।

नहीं ली कोई कोचिंग, टीवी सीरियल्स का है शौक

– मेघना ने इंटरमीडिएट के लिए किसी कोचिंग इंस्टीट्यूट का सहारा नहीं लिया। उन्होंने यह मुकाम सेल्फ स्टडी से हासिल किया है।
– उन्होंने बताया, “मैं स्कूल के बाद घर पर में चार-पांच घंटे स्टडी करती थी। खाली टाइम अपने फ्रेंड्स और पेरेंट्स के साथ स्पेंड करना पसंद करती हूं। साथ ही सास-बहू वाले सीरियल मुझे बहुत पसंद हैं।”

उत्तराखंड में की थी जरूरतमंदों की सहायता

– उत्तराखंड में साल 2013 में आई बाढ़ के टाइम पर मेघना स्कूल की तरफ से हुए टूर में शामिल थीं।
– उस टूर पर उन्होंने वॉलंटियर बनकर असहाय लोगों की मदद की थी।
– वो आगे भी सोशल वर्क में एक्टिव रहना चाहती हैं।
– मेघना की मां अल्पना श्रीवास्तव गुरुग्राम की एक कंपनी में एचआर हेड हैं। वहीं, पिता गौतम श्रीवास्तव मानव रचना प्राइवेट यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर हैं।

Input : Dainik Bhaskar

 

Get Admission, Muzaffarpur, Bihar

Previous articleCBSE RESULTS : डीएवी का छात्र सुजल बना बिहार टॉपर
Next articleबिहार की बेटी को मिला नगालैंड 10वीं बोर्ड परीक्षा में 11वां स्‍थान, बनना चाहती है IAS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here