बिहार के पुलिस अफसरों को अब तैराकी सिखाई जाएगी। बिहार पुलिस एकेडमी ने तैराकी को अपने ट्रेनिंग में शामिल कर लिया हैं। बिहार पुलिस प्रशिक्षण में मे पहली बार तैराकी को शामिल किया हैं।

राजगीर पुलिस एकेडमी में ट्रेनिंग करने वाले अब हर ऑफिसर को तैराकी की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसकी शुरुआत भी अब हो चुकी हैं. वहाँ अभी 44 डीएसपी और 2277 सब इंस्पेक्टर तैराकी सीख रहे हैं। वहीं

राज्यस्तरीय प्रतियोगिता कराने की हो रही हैं तैयारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस तैराकी ट्रेनिंग का मक़सद पुलिसकर्मियों को सिर्फ तैराक बनाना नहीं है बल्कि आने वाले दिनों में बिहार तैराकी की बड़ी प्रतियोगिता की भी मेजबानी करेगा। बिहार पुलिस एकेडमी में जून में पुलिसकर्मियों की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता कराने की तैयारी चल रही हैं। इस प्रतियोगिता मे बिहार के विभिन्न जिलों में तैनात पुलिसकर्मी हिस्सा लेंगे।

ओलंपिक साइज हैं यह स्वीमिंग पूल

बिहार पुलिस एकेडमी राजगीर में बनाया गया इस स्वीमिंग पूल को अंतरराष्ट्रीय तैराकी संघ द्वारा निर्धारित सभी मानकों एवं मापदंडों के अनुरूप बनाया गया हैं। 50 मीटर लंबे व 25 मीटर चौड़े ओलंपिक साइज के इस स्वीमिंग पुल में तैराकी के लिए 10 लेन भी बनाए गए हैं। और इसमे चेंजिंग रूम, थ्योरी क्लास रूम, वॉश रूम, फिल्टरिंग प्लांट के विशाल दर्शक दीर्घा भी बनाया गया हैं। वहीं मिली जानकारी के अनुसार, इस स्वीमिंग पुल को बनाने मे कुल 2.42 करोड़ रुपए की लागत आई हैं।

Previous articleदूल्हे को नशे मे झुमता देख दुल्हन ने शादी से की इंकार; बाराती संग बैरंग लौटा दूल्‍हा
Next articleमुजफ्फरपुर : बेखौफ अपराधियों ने बैंक कर्मी से बाइक लूटकर गोली मारकर की हत्या