जिले के लाखों उपभोक्ताआंे को बिजली का बिल नहीं मिल रहा है। आइडी बदलने से बिल जमा करने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिल नहीं प्राप्त होने पर उन्हें जुर्माना भी भरना पड़ रहा है। भगवानपुर, रामदयालु, माड़ीपुर व तिलक मैदान रोड में मात्र चार घंटे ही काउंटरों का संचालन हो रहा है। इससे लोगों को दिक्कतें हो रही हैं। वहीं विभाग दो लाख बिजली बिल छापने का दावा कर रहा है। लेकिन, अभी तक एक भी बिल उपभोक्ताओं तक नहीं पहुंच पाया है। एस्सेल क्षेत्र से एनबीपीडीसीएल के हाथ आए शहरी और आठ प्रखंडों के साढ़े तीन लाख उपभोक्ताओं में इसको लेकर त्रहिमाम है। कंज्यूमर आइडी की जानकारी उन्हें नहीं मिल पा रही। मंगलवार को रामदयालु में मात्र दो काउंटर ही खुले थे।

कनेक्शन के लिए कैंप शुरू : सौभाग्य योजना के तहत घर-घर बिजली देने के लिए मंगलवार से कैंप लगना शुरू हो गया। मीनापुर, गायघाट व कटरा के कई इलाकों में इच्छुक एपीएल व बीपीएल परिवारों के कई लोगों ने आवेदन दिए हैं। कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार जायसवाल ने बताया कि कैंप में बिल की भी वसूली की जाएगी।
नहीं मिल रही कंज्यूमर आइडी
कुछ उपभोक्ताओं की कंज्यूमर आइडी नहीं मिल रही है। वे पावर सब स्टेशनों और बिजली कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। ऐसे करीब 20 से 22 उपभोक्ता होंगे। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि कुछ डाटा इधर-उधर हो गया था। मंगलवार को पूरा डाला मिल गया।
Input : Dainik Jagran