NZvIND : न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज 1-0 से जीतने के बाद टीम इंडिया का हौसले बुलंद हैं, वैसे तो इस दौरे के लिए टीम इंडिया के कई प्रमुख खिलाड़ी उपस्थित नहीं हैं लेकिन फिर भी टीम की तरफ से काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा हैं।

शुक्रवार से शुरू होगा वनडे सीरीज

न्यूजीलैंड से टी-20 सीरीज के बाद अब वनडे सीरीज की बारी हैं, वैसे तो टी-20 सीरीज के तीन मैचों मे से बारिश के कारण केवल एक ही मैच पूरा खेला जा सका लेकिन उम्मीद हैं की तीन ओडीआई मैचों की श्रृंखला में हमें सभी मैच देखने को मिलेंगे। यह मैचों का श्रृंखला कल यानि शुक्रवार से शुरू होगा।

वनडे सीरीज का शेड्यूल :

  • पहला वनडे : 25 नवंबर (ऑकलैंड) 7AM
  • दूसरा वनडे : 27 नवंबर (हेमिल्टन) 7AM
  • तीसरा वनडे : 30 नवंबर (क्राइस्टचर्च) 7AM

यहाँ देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग :

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का मुकाबला भारत में आप टीवी पर डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकेंगे। वहीं ऑनलाइन ओटीटी पर इसका लाइव स्ट्रीमिंग आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकेंगे।

दोनों टीमों का स्क्वाड :

भारतीय टीम : शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हूडा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, कुलदीप सेन, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर और शाहबाज अहमद।

न्यूजीलैंड टीम : केन विलियमसन (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), टॉम लैथम (विकेटकीपर), लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, एडम मिल्ने, टिम साउदी।

Previous articleबांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान; संजू सैमसन, सूर्यकुमार सहित कई खिलाड़ी हुये बाहर
Next articleलालू और नीतीश के राज में कोई फर्क नहीं, जंगलराज पिछले दरवाजे से घुस रहा हैं : प्रशांत किशोर