शहर को प्रदूषण मुक्त करने के लिए 15 वर्ष पुराने व्यावसायिक वाहनों पर रोक लगाई जा सकती है। वहीं सीएनजी व एलपीजी से चलने वाले वाहनों को स्वीकृति दी जा सकती है। उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के निर्देश पर पटना के आधार पर इसकी कार्ययोजना तैयार की गई है। बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद ने पटना शहर की कार्ययोजना डीएम मो. सोहैल को भेजी है। संबंधित विभाग या एजेंसी से सुझाव व मंतव्य लेकर उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है। इसे अंतिम रूप से स्वीकृति के लिए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, दिल्ली के माध्यम से केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। मालूम हो कि मुजफ्फरपुर देश के दस सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल है। हाल में जारी सर्वे में यह नौवें स्थान पर है। इसे देखते हुए यह कार्ययोजना बन रही।

Bairiya Bus Stand, Muzaffarpur
Pic by Chandan

प्रदूषण फैलाने वाले उद्योग होंगे बंद: कार्ययोजना के अनुसार प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों को बंद कर दिया जाएगा। वहीं उद्योगों के लिए प्रदूषण नियंत्रण यंत्र लगाना अनिवार्य होगा। ईंट उद्योग में भी सफाई तकनीक का इस्तेमाल होगा।

खुले में कचरा जलाने पर रोक: निगम द्वारा खुले में ठोस, प्लास्टिक, बायोमास आदि का कचरा जलाए जाने को लेकर सख्ती होगी। इसके अलावा कचरा प्रबंधन का बेहतर प्रबंधन किया जाएगा।

सड़कों की सफाई पर भी रहेगा ध्यान: ’ सड़कों की नियमित रूप से सफाई। टैंकों से सड़कों पर पानी का छिड़काव ’ सड़क किनारे पौधरोपण। हरित क्षेत्र को विकसित किया जाएगा। पार्क, सार्वजनिक स्थान, स्कूल, हाउसिंग कॉलोनी आदि में पौधे लगाए जाएंगे। प्रमुख ट्रैफिक गोलंबर पर वाटर फाउंटेन लगेंगे।

स्टोन चिप्स व अन्य निर्माण सामग्री को कवर करना जरूरी: प्रदूषण फैलाने में निर्माण सामग्री भी कारक है। इसे देखते हुए स्टोन चिप्स, बालू, मिट्टी आदि की ढुलाई के समय वाहन को ढंकना जरुरी होगा। सड़क किनारे इन सामग्री को नहीं रखा जाएगा। निर्माण कार्य को भी कवर करना होगा। इसके अलावा लोगों को भी जागरूक किया जाएगा। स्कूलों व अन्य शैक्षणिक संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही हेल्प लाइन भी बनेंगे।

CHOTI KALYANI, CLOTHING, STORE, MUZAFFARPUR, TRIGGER

उपमुख्यमंत्री के निर्देश पर बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद ने डीएम से मांगा मंतव्य

बायोमास, कचरा जलाने पर लगेगी रोक, उद्योगों के लिए वायु प्रदूषण नियंत्रण यंत्र लगेंगे

जिलाधिकारी ने बैरिया बस पड़ाव का किया निरीक्षण बैरिया 

जिलाधिकारी मो. सोहैल ने मंगलवार को बैरिया बस पड़ाव का निरीक्षण किया। इस दौरान चल रहे निर्माण कायरे का जायजा लिया। उन्होंने प्लेटफॉर्म, नाला व प्रशासनिक भवन के रंगाई कार्यो को भी देखा। उन्होंने 15 दिनों में कार्य पूरा कराने को कहा। इस दौरान एसडीओ पश्चिमी, सीओ कांटी व बिजली विभाग के साथ भवन निर्माण के अधिकारी मौजूद थे।

 

पटना के साथ मुजफ्फरपुर को प्रदूषण मुक्त करने की तैयारी, बनाई गई कार्ययोजना 

 

इस तरह बनी है कार्ययोजना

15 वर्ष से पुराने व्यावसायिक वाहनों के परिचालन पर रोक

सीएनजी व एलपीजी को वाहनों के र्इ्रधन के रूप में इस्तेमाल को बढ़ावा मिलेगा

वाहनों में पीयूसी (पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल) प्रमाण-पत्रों की नियमित जांच होगी

ट्रैफिक का बेहतर प्रबंधन। ताकि, जाम नहीं लगे

डीजल से चलने वाले ऑटो के निबंधन व परिचालन पर पूरी तरह रोक, ई-रिक्शा को बढ़ावा।

मल्टी लेयर पार्किंग की सुविधा।

 

Input : Dainik Jagran

 

Sigma IT Soloutions, Muzaffarpur, Bihar

 

Previous articleरांची जेल से आज बेल पर रिहा हो रहे लालू, शाम की फ्लाइट से आयेंगे पटना
Next articleनवरूना कांड: चारों आरोपितों की जमानत अर्जी खारिज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here