बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने रविवार को उर्स के मौके पर फुलवारीशरीफ खानकाह मुजीबिया में हजरत मखदूम सैयद शाह पीर मुहम्मद मुजीबुल्लाह कादरी रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर चादरपोशी की। इस दौरान सीएम के साथ मंत्री अशोक चौधरी और विजय कुमार चौधरी भी थे।

राज्य में अमन, चैन और तरक्की की दुआ मांगी

मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने चादरपोशी के बाद ट्वीट कर लिखा की, ‘फुलवारीशरीफ खानकाह मुजीबिया में उर्स के मुबारक मौके पर हजरत मखदूम सैयद शाह पीर मुहम्मद मुजीबुल्लाह कादरी रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर चादरपोशी की तथा राज्य में अमन, चैन और तरक्की की दुआ मांगी।’

ईद-ए-मीलाद-उन-नबी पर दी बधाई

सीएम नितीश ने आज सुबह ईद-ए-मीलाद-उन-नबी का बधाई देते हुये सौहार्द्र, प्रेम एवं सहिष्णुता के साथ ईद-ए-मीलाद-उन-नबी मनाने की अपील की। उन्होने ट्वीट कर कहा की, ‘पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिन ‘ईद-ए-मीलाद-उन-नबी’ पर बधाई एवं शुभकामनाएं। पैगम्बर साहब की तालीम मानव समाज के फलाह, तरक्की और खुशनुदी के लिए थी। उनका पैगाम प्रेम, सहिष्णुता, शांति, विश्व बन्धुत्व का था। सौहार्द्र, प्रेम एवं सहिष्णुता के साथ ईद-ए-मीलाद-उन-नबी मनाएं।’

Previous articleआरजेडी कार्यकारिणी बैठक में बड़ा बवाल : तेज प्रताप ने श्याम रजक पर बहन की गाली देने का लगाया आरोप
Next articleनहीं रहे मुलायम सिंह यादव, गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में मे ली अंतिम सांस