नेपाल के चर्चित व्यवसायी सुरेश केडिया के अपहरण के मामले में बिहार पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है. इस मामले में बताया जा रहा है कि आरोपी गोलू दुबे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मीडिया में आ रही खबर के अनुसार गोलू दुबे की गिरफ्तारी मुजफ्फरपुर-चंपारण के इलाके से हुई है. हालांकि पुलिस गिरफ्तारी के मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है. बता दें कि 2016 के मई में नेपाल के कारोबारी सुरेश केडिया का अपहरण किया गया था. उस समय बेतिया के तत्कालीन एसपी विनय कुमार ने सुरेश केडिया को मुक्त कराया था.

suresh-kedia

बता दें कि केडिया ग्रुप ऑफ कंपनीज के मालिक सुरेश केडिया का अपहरण 2016 के मई माह के अंतिम सप्ताह में किया गया था. घटना को उस समय अंजाम दिया गया, जब वे मोतिहारी में गढ़ी माई स्थान से पूजा करने के बाद वीरगंज लौट रहे थे. उन्हें गाड़ी से बदमाशों ने जबरन उतार लिया था. तब बदमाशों ने 100 करोड़ नेपाली रुपये की मांग फिरौती के रूप में मांगी थी. नेपाली पुलिस लगातार मोतिहारी पुलिस के संपर्क में थी. केडिया परिवार मूलत: राजस्थान का रहनेवाला है.

आनन-फानन में पुलिस ने दो दिन बाद ही अपहरण कांड के मुख्य आरोपी बबलू पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार किया. बबलू पासवान को रक्सौल से सटे रामगढ़वा इलाके से गिरफ्तार किया गया था. बबलू पासवान पर ही आरोप था कि उसने सुरेश केडिया का अपहरण कर लिया था. बाद में बात यह भी आयी कि अक्टूबर 2016 में भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र के परसा में केडिया अपहणकांड का एक आरोपी दिलशाद अहमद मुठभेड़ में मारा गया. मृतक दिलशाद समस्तीपुर जिले का रहनेवाला था.

दो साल पहले हुए केडिया अपहरण कांड एक बार फिर चर्चा में है. सोमवार को एक और आरोपी गिरफ्तार हुआ है. बिहार पुलिस ने गोलू दुबे को गिरफ्तार किया है. मीडिया में आ रही खबर के अनुसार पुलिस उसे किसी गुप्त ठिकाने पर पूछताछ कर रही है. वहीं बिहार पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है.

Input : Live Cities

 

Previous articleमुज़फ़्फ़रपुर प्रशासन ने दिखाई उदासीनता,तो लोग खुद आगे आये
Next articleइस दिन आ रहा है 10वीं का रिजल्ट, यहां पढ़ें सभी अपडेट्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here