टेंगरारी गांव में एक किलो से बड़ा आलू खेत से निकलना चर्चा का विषय बना हुआ है। आलू देखने के लिए दूसरे गांव के किसान पहुंच रहे हैं । किसान नागेंद्र सिंह ने सवा कट्ठा में सिंदूरी ललित प्रभेद के आलू की खेती की थी। आठ क्विंटल आलू का उत्पादन हुआ है। जिसमें से एक आलू एक किलो एक सौ ग्राम का है। अन्य आलू 500 ग्राम से लेकर 700 ग्राम तक के हैं।