अगर आपके खाते में अचानक 10 करोड़ रुपये आ जाएं तो? चौक गए?  यह आपके साथ हो, न हो, लेकिन गोपालगंज के एक रिटायर्ड इंस्‍पेक्‍टर के साथ ऐसा ही हुआ है। उसके बैंक खाते में रातोंरात 9.99 करोड़ रुपये आ गए।

जानकारी के अनुसार गोपालगंज में स्‍टेट बैंक की अंबेडकर नगर शाखा में खाताधारी अद्या मांझी के खाते में अचानक 9.99करोड़ 92 हजार रुपये आ गए। इसकी जानकारी तब मिली, जब खाताधारी के पुत्र अर्जुन मांझी ने एटीएम से खाते का स्‍टेटमेंट निकाला।

नोटबंदी के बाद काला धन को लेकर सरकार व प्रशासन की सख्‍ती के दौर में अचानक इतना धन आ जाने के बाद खाताधारी की नींद उड़ गई। उसने बैंक से संपर्क कर इसकी सूचना दे दी है। खाते में इतना धन कहां से आया, इसकी जानकारी देने के लिए बैंक ने आधार कार्ड व पैन कार्ड की जानकारी मांगी है।

Input : Dainik Jagran

Previous articleBREAKING : मुज़फ़्फ़रपुर सीतामढ़ी हाइवे पे फिर एक बड़ा हादसा
Next articleमुज़फ़्फ़रपुर : रामनवमीं जुलूस में अस्त्र-शस्त्र के प्रदर्शन पर रोक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here