शभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित जेईई मेन की ऑनलाइन परीक्षा कल से शुरू होंगी। 15-16 अप्रैल को परीक्षा होगी। सीबीएसई ने परीक्षा के लिए सभी केंद्रों को निर्देश दिए हैं। इस परीक्षा में देशभर में 2 लाख 24 हजार के करीब छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। बिहार से करीब 20 हजार विद्यार्थी ऑनलाइन परीक्षा में बैठेंगे। बिहार में पटना, गया, मुजफ्फरपुर, बिहारशरीफ, भागलपुर, औरंगाबाद, दरभंगा और पूर्णिया में ऑनलाइन परीक्षा होगी।
इंजीनियरिंग|15 और 16 अप्रैल को बिहार के 8 शहरों में आयोजित होगी परीक्षा
पहला पेपर 9.30 बजे से
छात्रों को परीक्षा शुरू होने के ढाई घंटे पहले केंद्र में इंट्री मिलेगी। पहला पेपर सुबह 9.30 बजे से होगी, जिसके लिए 7 बजे से परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा। 9.30 बजे तक अंतिम रूप से प्रवेश मिलेगा। पहले पेपर में बीई और बीटेक के अभ्यर्थी शामिल होंगे। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी। इसमें भी बीई बीटेक की परीक्षा होगी। 15 अप्रैल को दो, जबकि 16 अप्रैल को सुबह की शिफ्ट में ही परीक्षा होगी।
छात्र बदल सकेंगे जवाब
ऑनलाइन परीक्षा में कंप्यूटर स्क्रीन पर एक सवाल टिक करने के बाद दूसरा सामने आएगा। अगर छात्र को किसी सवाल में कंफ्यूजन है या जवाब नहीं आ रहा है तो वह उसे छोड़कर आगे भी बढ़ सकता है। छोड़े सवाल पर लाल और हल किए सवाल पर हरा सिग्नल दिखाई देगा। प्रश्नपत्र की साइड में ही डायलॉग बॉक्स भी होगा, जिसमें प्रश्न संख्या के साथ हरा और लाल सिग्नल दिखाई देता है। लाल सिग्नल पर क्लिक कर छात्र छूटे प्रश्नों को दोबारा हल कर सकते हैं। छात्र जवाब भी बदल सकते हैं।
Input : Dainik Bhaskar