मारुति की इस कार को सबसे ज्यादा खरीद रहे हैं लोग, कीमत 2.53 लाख रु से शुरू; माइलेज 33KM तक
आप भी खरीद रहे हैं कार, तो जरूर देखें इंडिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों की लिस्ट

मिडिल क्लास फैमिली कार खरीदने से पहले बजट और ब्रांड के साथ रिव्यू भी करती है। हर आदमी चाहता हैकि उसे कम कीमत में ऐसी कार मिले जिसका माइलेज दमदार हो और मेंटेनेंस के नाम पर एक भी रुपए खर्च नहीं करना पड़े। ऐसे में जरूरी है कि इस बात का पता कि मार्केट में कौन सी कार ज्यादा सेल हो रही है। इसके लिए Cumulative Sales हर महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों की लिस्ट जारी करती है।

अगस्त 2018 में सबसे ज्यादा सेल होने वाली कार

Rank Model Sales Figures
1 Maruti Alto 22237
2 Maruti Dzire 21990
3 Maruti Swift 19115
4 Maruti Baleno 17713
5 Maruti WagonR 13658
6 Maruti Vitara Brezza 13271
7 Hyundai Grand 110 11489
8 Hyundai Elite i20 11475
9 Hyundai Creta 10394
10 Honda Amaze 9644

मारूति सुजुकी आल्टो है मोस्ट सेलिंग कार

मारुति सुजुकी इंडिया की बेस्ट सेलिंग कार कंपनी है। इस कंपनी की कार न सिर्फ मिडिल क्लास फैमिली के बजट में होती हैं, बल्कि मेंटेनेंस के नाम पर कोई पैसे खर्च नहीं करन पड़ते। यही वजह है कि टॉप-10 लिस्ट में मारुति की 6 कार शामिल हैं। हालांकि, इस लिस्ट में हर बार की तरह आल्टो टॉप पर है। मारुति की आल्टो 800cc और 1000cc वाले इंजन में आती है।

कीमत कम, ज्यादा माइलेज

Alto 800 दो मॉडल में आती है। जिसमें एक LXI और दूसरा VXI है। ये दोनों मॉडल पेट्रोल और CNG के साथ भी अलग-अलग आते हैं। इसके STD मॉडल की दिल्ली एक्स-शोरूम प्राइस 2.53 लाख रुपए और LXI CNG की एक्स-शोरूम प्राइस 3.73 लाख है। कंपनी का ऐसा दावा है कि पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 24.70kmpl और LXI CNG का माइलेज 33.44 किलोमीटर है।

इनपुट : दैनिक भास्कर

Previous articleतीन तलाक पर बड़ा फैसला, मोदी सरकार ने अध्यादेश को दी मंजूरी
Next articleमैसेज में लिखाः मैं भगवान से पूछूंगा कि उन्होंने मेरे साथ ऐसा क्यों किया?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here