बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में छात्रों के लिए जल्द ही जिम की सुविधा बहाल होने जा रही है। मुजफ्फरपुर के एलएस और आरडीएस कॉलेज समेत पांच जिलों के चुनिंदा कॉलेजों में ओपेन जिम खुलने जा रहा है। उन सभी कॉलेजों इसकी सुविधा उपलब्ध होनी है, जहां इसके लिए पर्याप्त जगह होगी। पढ़ाई के साथ-साथ कैंपस में ही छात्रों को शारीरिक लाभ देना इसका मकसद है। स्पोर्ट्स काउंसिल की तरफ से जिम व खेलकूद के सामान की खरीद की प्रक्रिया अब टेंडर में जाने वाली है। शुरुआती दौर में जिम व स्पोर्ट्स मद में लाख रुपये खर्च होने हैं। दरअसल, सरकार का मानना है कि भागती-दौड़ती जिंदगी में लोग स्वास्थ्य को लेकर बेहद लापरवाह हो रहे हैं। उन्हें अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए वक्त नहीं मिल पा रहा। कक्षा के बाद या उससे पहले विद्यार्थी और शिक्षक इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इन्हीं कारणों से कॉलेज व विश्वविद्यालय कैंपस में ही जिम का निर्माण कराया जा रहा है।
जिम की पहल बढ़ाएगी गौरव : छात्रों के साथ यहां के कर्मचारी भी जिम का लाभ उठा सकेंगे। जिम में आनेवाले लोगों के लिए परिचय पत्र अनिवार्य होगा। रेगुलर जिम आने वाले अनुशासित छात्रों को जिम का कैप्टन बनाया जा सकता है। जिम से संबंधित नियम की रूपरेखा तैयार की जाएगी। विश्वविद्यालय में योगा क्लास भी चलती है, मगर बहुतायत में छात्र नहीं पहुंच रहे हैं। उम्मीद की जाती है कि कुलपति की यह पहल रंग लाएगी।
इस तरह से विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ शारीरिक लाभ भी कैंपस में मिल पाएगा। कक्षा के बाद या उससे पहले विद्यार्थी और शिक्षक इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। -डॉ. विजय कुमार, सीसीडीसी, बीआरएबीयू
विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए एक अनूठी पहल है। आज प्रतिस्पर्धा का युग है। इससे ज्यादातर विद्यार्थी तनाव में रहते हैं। ऐसे मे जरूरी है उन्हें तनाव मुक्त माहौल दिया जाए। इसमें जिम अहम भूमिका निभा सकता है। – डॉ. अमरेंद्र नारायण यादव, कुलपति, बीआरएबीयू
आधुनिक मशीनों से लैस होगा ओपन जिम
ओपन जिम कसरत की आधुनिक मशीनों से लैस होगा। यहां डबल सिट, सिटिंग पेडल ट्रेनर, डबल अकीरा बोर्ड, ट्वीस्टर, वॉकिंग मशीन, कीन राइडिंग मशीन, बैलेंस ब्रिज जैसी मशीनें भी आवश्यकता के अनुसार लगेंगी। ओपन जिम के शुरू होने की सूचना से ही विद्यार्थी काफी उत्साहित हैं। इतना ही नहीं दिव्यांगों के लिए भी ये जिम काफी फायेदमंद साबित होगा।
एलएस व आरडीएस कॉलेज में पहले से सुविधा, दूसरे कॉलेजों को भी चांस
25लाख रुपये जिम व स्पोर्ट्स मद में होंगे खर्च, सामान की खरीद को होने जा रहा टेंडर
Input : Dainik Jagran