ओवरलोड बस के खिलाफ मंगलवार को परिवहन विभाग के अधिकारियों ने अभियान चलाया। डीटीओ नजीर अहमद के नेतृत्व में मेडिकल फ्लाइओवर के पास ओवरलोड बसों को रोका और चालक का लाइसेंस को जब्त करते हुए चेतावनी दी।
वहीं उक्त बसों का डिटेल लेकर मालिक को नोटिस भेजने की कवायद की जा रही है। डीटीओ ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर बस मालिकों से जवाब मांगा जाएगा। साथ ही ओवरलोड का जुर्माना भी वसूला जाएगा। जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर विधि संमत कार्रवाई की जाएगी।

मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र देखने का निर्देश:
लर्निंग लाईसेंस बनाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ने से पहले कागजात का सत्यापन सख्ती के साथ करने का निर्देश डीटीओ ने दिया है। ऑपरेटर को चेंबर में बुलाकर आवेदकों के कागजात जांच के दौरान मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र देखकर संतुष्ट होने का आदेश दिया। साथ ही किसी प्रकार की शंका होने पर अधिकारी के पास कागजात सहित आवेदक को उपस्थित कराने का निर्देश दिया।
Input : Live Hindustan