जानकारी के लिए बता दू की हाल ही में पटना हाइकोर्ट के आदेश पर नगर निगम मुज़फ़्फ़रपुर ने ओवरब्रिज के नीचे बने अवैध दुकान को तुड़वाया गया था,जिसका तर्क था कि उस जगह पर पार्किंग बनाया जाएगा।
मगर दुकान सिर्फ कुर्सी तक टुटा है बाद बाकि उसी तरह छोर दिया गया है। अगर साफ सुथरा नही ही करना था तो फिर तोड़ा क्यों गया। नगर निगम की इस शिथिलता से एक बार फिर से नगर निगम पर बहुत सारे सवाल उठ रहे है।
टीम :संत राज़ बिहारी
