बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा को लेकर जारी हल्ला-हंगामा और बवाल के बीच विश्वविद्यालय प्रशासन अब किसी भी सूरत में इसमें तब्दीली नहीं करने पर अड़ा है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओपी रमण ने बुधवार शाम कहा कि हर हाल में 23 मार्च से परीक्षा पूर्ववत शेड्यूल के अनुसार शुरू होगी। 21 मार्च को पहले दिन की स्थगित की गई परीक्षा आखिर में ली जाएगी। इसके लिए शीघ्र ही तिथि तय होगी। उन्होंने स्वीकार किया कि विभिन्न कारणों से ऐन वक्त पर पहले दिन की परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लेना पड़ा मगर अब उसमें कोई तब्दीली नहीं होने वाली। 23 मार्च से पूर्ववत परीक्षा ली जाएगी।

उन्होंने कहा कि जिन छात्रों का पार्ट वन व टू का रिजल्ट क्लीयर है और किन्हीं कारणों से एडमिट कार्ड नहीं मिल पाया था उन सबका एडमिट कार्ड निर्गत किया जा चुका है। उन लोगों ने अपना एडमिट कार्ड प्राप्त भी कर लिया। परीक्षा नियंत्रक के मुताबिक मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण और वैशाली जिले के 32 केंद्रों पर परीक्षा होगी।

शहर में 11 केंद्रों पर परीक्षा होगी। यह परीक्षा पिछले साल ही हो जानी चाहिए थी, लेकिन सत्र विलंब होने के कारण अब हो रही है। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षा की सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं। कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए विशेष तैयारी की गई है। सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी व पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहेंगे।

दो पाली में परीक्षाएं होंगी। पहली पाली सुबह 9 से 12 बजे व दूसरी पाली 1.30 से 4.30 बजे तक होगी। प्रतिष्ठा के सभी विषय चार भागों क्रमश: ए, बी, सी व डी में बांटे गए हैं। सभी केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाएं पहुंच चुकी हैं। बता दें कि पार्ट थ्री के पहले दिन की परीक्षा स्थगित होने के बाद छात्रों का गुस्सा भड़क गया था और उन्होंने कुलपति आवास के सामने प्रदर्शन व नारेबाजी के धरना दिया।

Input : Daink Jagran

Previous articleबिहार दिवस : PM मोदी व CM नीतीश ने दीं शुभकामनाएं
Next articleVIDEO | Bihar Diwas 2018 – Hum Wo Bihar Ki Betiyan Hain Ft. RJ Anjali

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here