राजधानी पटना में सोमवार को CTET और BTET पास अभ्यर्थी सड़क पर थे, इनका कहना था की, तीन साल से केवल आश्वासनों हीं मिल रहे हैं इसलिए उन्हे सड़क पर प्रदर्शन के लिए उतरना पड़ा।

पटना एडीएम ने की शिक्षक अभ्यार्थी की बर्बरतापूर्वक पिटाई

शिक्षक अभ्यर्थीयों के प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इतना ही नहीं, खुद पटना के एडीएम केके सिंह बर्बर तरीके से एक शिक्षक अभ्यर्थी को पीटते हुए नजर आए। पटना एडीएम ने खुलेआम शिक्षक अभ्यार्थी पर खूब लाठियाँ बरसाई, पिटाई के दौरान अभ्यार्थी अपने हाथ में तिरंगा लिए हुए था। वो जमीन पर गिरा हुआ था, लेकिन फिर भी एडीएम उसकी बर्बरतापूर्वक पिटाई करते रहे। अधिकारी ने इस दौरान भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे पर लाठी बरसाने से भी परहेज नहीं किया।

मौके को सँभालने पहुंचे थे एडीएम 

एडीएम केके सिंह वहाँ पर मौके को सँभालने के लिए डाकबंगला चौराहे पहुँचे हुए थे, लेकिन इसी दौरान वो खुद हिंसक हो बैठे और शिक्षक अभ्यार्थी को बर्बरतापूर्वक पीट-पीट कर लहूलुहान कर डाला। एडीएम का गुस्सा सिर्फ शिक्षक अभ्यर्थियों पर ही नहीं बरसा, बल्कि वे मीडियाकर्मीयो के साथ भी उलझ गए। इसके बाद मीडिया वाले भी प्रदर्शन करने लगे, जिसके बाद कड़ी सुरक्षा के घेरे में एडीएम को वहाँ से निकाला गया।

जिलाधिकारी ने दिये जांच के आदेश 

पटना मे हुये इस घटना के विडियो वायरल होने के बाद देश के लोगो मे गुस्सा देखने को मिल रहा हैं। सोशल मीडिया पर लोग पटना एडीएम के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की माँग कर रहे हैं। लोगो के उग्र होने के बाद पटना जिलाधिकारी ने ADM द्वारा लाठीचार्ज किए जाने के खिलाफ जाँच के आदेश दिए हैं।

Previous articleबिहार के दो यूनिवर्सिटी को मिले नए वाइस चांसलर, राज्यपाल ने सीएम नीतीश के परामर्श के बाद किए नियुक्त
Next articleमुख्यमंत्री नितीश संग इसराइल मंसूरी के मंदिर मे प्रवेश करने पर बीजेपी ने बताया हिंदुओं का अपमान