राजधानी पटना में सोमवार को CTET और BTET पास अभ्यर्थी सड़क पर थे, इनका कहना था की, तीन साल से केवल आश्वासनों हीं मिल रहे हैं इसलिए उन्हे सड़क पर प्रदर्शन के लिए उतरना पड़ा।
पटना एडीएम ने की शिक्षक अभ्यार्थी की बर्बरतापूर्वक पिटाई
शिक्षक अभ्यर्थीयों के प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इतना ही नहीं, खुद पटना के एडीएम केके सिंह बर्बर तरीके से एक शिक्षक अभ्यर्थी को पीटते हुए नजर आए। पटना एडीएम ने खुलेआम शिक्षक अभ्यार्थी पर खूब लाठियाँ बरसाई, पिटाई के दौरान अभ्यार्थी अपने हाथ में तिरंगा लिए हुए था। वो जमीन पर गिरा हुआ था, लेकिन फिर भी एडीएम उसकी बर्बरतापूर्वक पिटाई करते रहे। अधिकारी ने इस दौरान भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे पर लाठी बरसाने से भी परहेज नहीं किया।
Bihar: A CTET-BTET candidate is being brutally beaten up by Patna ADM KK Singh.
The job aspirants were protesting against the Bihar Government at Dak Bungalow Chowraha in Patna. pic.twitter.com/5gj79ebRH9
— Organiser Weekly (@eOrganiser) August 22, 2022
मौके को सँभालने पहुंचे थे एडीएम
एडीएम केके सिंह वहाँ पर मौके को सँभालने के लिए डाकबंगला चौराहे पहुँचे हुए थे, लेकिन इसी दौरान वो खुद हिंसक हो बैठे और शिक्षक अभ्यार्थी को बर्बरतापूर्वक पीट-पीट कर लहूलुहान कर डाला। एडीएम का गुस्सा सिर्फ शिक्षक अभ्यर्थियों पर ही नहीं बरसा, बल्कि वे मीडियाकर्मीयो के साथ भी उलझ गए। इसके बाद मीडिया वाले भी प्रदर्शन करने लगे, जिसके बाद कड़ी सुरक्षा के घेरे में एडीएम को वहाँ से निकाला गया।
जिलाधिकारी ने दिये जांच के आदेश
पटना मे हुये इस घटना के विडियो वायरल होने के बाद देश के लोगो मे गुस्सा देखने को मिल रहा हैं। सोशल मीडिया पर लोग पटना एडीएम के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की माँग कर रहे हैं। लोगो के उग्र होने के बाद पटना जिलाधिकारी ने ADM द्वारा लाठीचार्ज किए जाने के खिलाफ जाँच के आदेश दिए हैं।
TET अभ्यर्थियों के विरुद्ध पटना के ADM द्वारा लाठीचार्ज किए जाने के खिलाफ सरकार द्वारा जाँच के आदेश दिए गए। pic.twitter.com/IUuUYOWwIt
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) August 22, 2022