बिहार पुलिस के नये नये कारनामे सामने आते रहे हैं। कभी थानों रखा शराब चूहे पी जाते हैं तो भी सड़क पर अवैध रूप से पैसे वसूलने का वीडियो वायरल होता है। इस बार मामला जरा हट के हैं। पुलिस ने घूस में बकरा लिया ताकि थाने में ‘मटन पार्टी’ की जाये। पर अफसोस! मटन पार्टी होने से पहले ही भंडा फूट गया और पुलिस महकमे में खलबली मच गई। मामला पटना के कोतवाली थाने का है।

जानकारी के अनुसार, कोतवाली पुलिस ने बेगूसराय के चार छोटे व्यवसायियों को सोमवार की रात वाहन चेकिंग के नाम पर पिकअप वैन समेत पकड़ा था। सभी व्यवसायी बेगूसराय से खस्सी लेकर पटना पंहुचे थे। एक शख्स नशे में धुत्त मिला, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। साथ ही वैन के साथ 28 बकरों को भी पुलिस ने रात भर पकड़ कर थाना मे रखा। मंगलवार की दोपहर बाद पुलिस ने सभी बकरों को छोड़ दिया लेकिन एक बकरे को घूस के तौर पर जबरन रख लिया। थाना के एक कर्मचारी ने कहा कि आज मटन पार्टी होगी।

जबरन एक बकरा रखे जाने से नाराज व्यवसायी ने इसकी सूचना मीडियाकर्मियों को दे दी। मीडियाकर्मियों जब मामले को उठाया तो न सिर्फ घूस के नाम पर लिया गया बकरा लौटाया गया, बल्कि पुलिस महकमे में खलबली भी मच गई है।

Input : Dainik Jagran

 

Previous articleध्वनि प्रदूषण से परेशान महिला मांग रही तलाक, पीएम और सीएम तक की शिकायत
Next articleबिहार : नियोजित शिक्षकों के दो महीने के वेतन के लिए 1300 करोड़ मंजूर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here