धनरुआ थाना की सतपरसा पंचायत के चालीसकुरवा बुधवार की रात एक शादी समारोह में आयोजित नाच प्रोग्राम में हर्ष फा/यरिंग के दौरान नाच देख रहे दुल्हन के 26 वर्षीय फुफेरे भाई को गो/ली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घा/यल हो गया। बाद में उसका मसौढ़ी के एक निजी नर्सिंग होम में प्राथमिक उपचार करा बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। जख्मी युवक आकाश कुमार कादिरगंज थाना के पकौड़ा गांव निवासी कौशल यादव का पुत्र है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। गो/ली उसके सिर लगी है।

इधर गो/ली चलने के दौरान समारोह स्थल पर अफरातफरी मच गई। लोग जहां इधर-उधर भागने लगे, वहीं नाच प्रोग्राम बंद कर सभी नर्तकी अपने साजो-सामान के साथ मौके से फरार हो गई। हैरानी की बात तो यह कि अबतक उक्त घटना की सूचना पुलिस को नहीं हुई। इस संबंध में धनरुआ थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि उन्हें इस तरह की कोई घटना की जानकारी नहीं है।

जलमासा में मची भगदड़ : जानकारी के मुताबिक, स्थानीय निवासी मुकेश प्रसाद के घर बुधवार को उनकी पुत्री की शादी थी और बारात पटना के अनीसाबाद से आई थी। ग्रामीणों की माने तो लड़की पक्ष के कुछ लोग जयमाला के दौरान ट्रॉली पर नाच रही नर्तकियों संग झूमते हुए हर्ष फा/यरिंग कर रहे थे। इस दौरान करीब 12 राउंड फा/यरिंग की गई। हालांकि इस दौरान सबकुछ ठीक रहा लेकिन बाद में जब जलमासा में नाच प्रोग्राम शुरू हुआ तो वहां भी लड़की पक्ष द्वारा हर्ष शुरू हो गई। इस दौरान सबसे आगे वाली कतार में बैठकर नाच प्रोग्राम देख रहे लड़की के फुफेरे भाई आकाश कुमार को उसके सिर में एक गो/ली लग गई जिससे वह उसी वक्त खून से लथपथ हो जमीन पर गिर पड़ा और बेहोश हो गया।

सिर का ऑपरेशन किया गया : सूत्रों की मानें जख्मी युवक का पीएमसीएच में न्यूरो सर्जरी विभाग द्वारा गुरुवार को ऑपरेशन किया गया है लेकिन उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी।इधर, इस संबंध में प्रभारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तनवीर अहमद ने बताया कि उक्त घटना की जानकारी उन्हें नहीं है बावजूद इसके वे अपने स्तर से इसकी जांच में जुट गए हैं। धनरुआ थानाध्यक्ष से इस बाबत रिपोर्ट मांगी गई है।

आनन-फानन में हुई शादी : घटना के बाद पुलिस के डर से वर और कन्या पक्ष के लोगों ने गुरुवार की भोर में आनन-फानन में शादी की सारी रस्में पूरी कर लड़की को विदा कर दिया और बारात भी लौट गई। हालांकि इस दौरान किसी ने इसकी भनक पुलिस को नहीं लगने दी।

Previous articleनीतीश सरकार ने 19 लाख लोगों को रोजगार देने का बनाया प्लान, ढाई लाख सरकारी मास्टरों को होगी बहाली
Next articleकोरोना योद्धाओं पर बरसी पुलिस की लाठियां, कर रहे थे CM से मिलने की मांग