दिल्ली से पटना के बीच बनेगा सिक्स लेन का एक्सप्रेस वे, बाई रोड 11 घंटे में सफर होगा पूरा

केंद्र सरकार का ड्रीम प्रॉजेक्ट है दिल्ली से पटना सडक के रास्ते सिर्फ 11 घंटे मे सफर तय करना । इसके लिए
ग्रेटर नोयडा-आगरा एक्सप्रेसवे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, लखनऊ-गाजीपुर-बक्सर एक्सप्रेस-वे, बक्सर -आरा फोरलेन,बिहटा-खगौल एलीवेटेड रोड इन सभी परियोजनाओं को जोडना।
इनमे से ज्यादातर हिस्से का निर्माणकार्य लगभग पुरा हो चुका है ,बक्सर से पटना फोरलेन निर्माण कार्य अगर तेजी से होता है तो यह ड्रीम प्रोजेक्ट जल्द ही पुरा हो जाएगा।

हाल हीं मे कोईलवर मे नए पुल के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय सडक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, उर्जा मंत्री आरके सिंह ने भी इसकी चर्चा की । बिहार के सीएम नीतीश कुमार की भी यह मांग थी कि लखनऊ गाजीपुर एक्सप्रेसवे को बक्सर- आरा -पटना फोरलेन से जोड दिया जाए।

Previous articleआपके बैंक खाते में इस बार नहीं आएगा PM किसान सम्मान निधि की सातवीं किस्त, जानिए क्या है कारण
Next articleखत्म हो सकती है फ्री कॉलिंग और सस्ता डेटा, अगले साल से महंगे हो रहे प्लान्स