खुशखबरी : अब नोएडा से पटना आना हुआ आसन, शुरू हुई डायरेक्ट बस सर्विस

PATNA : अगर आप दिल्ली से वाया रोड पटना जाना चाहते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश को नोएडा से पटना तक सीधी एसी जनरथ बस सेवा की शुरुआत की गई है. इसके लिए आपको गाजियाबाद के कौशांबी बस डिपो जाना होगा. यहां से आपकों जनरथ फुल ऐसी बस आपको मिल जाएगी.

कौशांबी से पटना तक का किराया दो हजार 30 रुपये निर्धारित किया गया है. बस कौशांबी से शाम के करीब 5:00 बजे खुलेगी और नोएडा डिपो पर इसके पहुंचने का समय शाम 5.40 रखा गया है. अगले दिन शाम चार बजे बस पटना पहुंच जाएगी. वहीं वापसी में बस पटना से सुबह आठ बजे चलेगी और अगले दिन सुबह सात बजे कौशांबी डिपो पहुंचेगी.

बता दें कि इस बस में कुल 42 यात्रियों के लिए सीट है. बस लखनऊ के आलमबाग बस अड्डे, अयोध्या और गोरखपुर होते हुए पटना जाएगी. यानी कि पहले लोगों को जो कई जगह बस बदलनी पड़ती थी और कई बार बस बदलने के बाद ही पटना तक पहुंचा जा सकता था. लेकिन अब नोएडा से इस बस सेवा की शुरुआत होते ही यात्रियों को काफी राहत मिलने वाली है.

Previous articleअभी-अभी : बिहार में 9 चरणों में होगा मुखिया का चुनाव, नीतीश सरकार ने इलेक्शन कमीशन को भेजा प्रस्ताव
Next articleअभी-अभी: शिक्षा मंत्री निशंक का ऐलान, 4 मई से शुरू होंगी सीबीएसई 10वीं 12वीं की परीक्षा