ठोस अपशिष्ट प्रबंधन उपनियम को लागू करने के लिए नगर निगम में तैयारी शुरू दी है। इसके तहत शहर में 17 मई से सुबह नौ बजे के बाद अगर सड़क पर कूड़ा डाला तो जुर्माना लगेगा। अब शहरवासियों को इस मामले में कोई मोहलत नहीं मिलेगी।

नगर आयुक्त संजय दूबे ने बताया कि नगर निगम ने सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए यह निर्णय लिया है। इसकी शुरुआत वार्ड-20 के सूतापट्टी से होगी। इसके बाद इसे वार्ड 11, 23 व 24 में लागू किया जाएगा। तीन महीने के अंदर यह व्यवस्था पूरे शहर में लागू कर दी जाएगी। दंड की वसूली के लिए रसीद को छपने के लिए भेजा जा रहा है। दो-तीन दिनों में इसके मिलते ही दंड वसूली के लिए इसे सफाई निरीक्षकों को सौंप दिया जाएगा।

Sigma IT Soloutions, Muzaffarpur, Bihar

 

Jimmy Sales, Electronic Showroom, Muzaffarpur
TO ADVERTISE YOUR BRAND OR BUISNESS CALL OR WHATSAPP US AT 97076-42625
Previous articleथानावार टॉप टेन हिस्ट्रीशीटरों की बनी सूची
Next articleट्रेनों में फिर परीक्षार्थियों का रहा कब्जा, हंगामा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here