8 सालों के बाद एक बार फिर से भारत-नेपाल के बीच रेल सेवा का आज से शुभारंभ होगा। इस रेल परिचालन का उदघाट्न 2 अप्रैल दोपहर 12:20 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा दिल्ली के हैदराबाद हाउस से करेंगे जिसमे विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मुख्यमंत्री नितीश कुमार भी मौजूद रहेंगे। उदघाट्न के बाद यात्रियों के लिए रेल सेवा 3 अप्रैल से शुरू हो जाएगी।
सजधज कर तैयार हैं स्टेशन व हॉल्ट
इस ऐतिहासिक रेल सेवा के शुभांरभ के लिए जयनगर कुर्था भाया जनकपुर (34.9 किमी) रेलखंड पर स्थित सभी स्टेशन व हॉल्ट सजधज कर तैयार हैं। भारतीय व नेपाली नागरिक इस उदघाट्न के पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दोनों देशो के बीच रेल का परिचालन शुरू होने पर व्यापार रिश्ता मे भी मजबूती आएगी । वहीं समस्तीपुर डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि, शुभारंभ को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई हैं।
आम यात्रियों के लिए भी 3 अप्रैल से मिलेगा टिकट
दोनों देशो के बीच चलने वाली 5-5 बोगी वाली दो ट्रेन दुल्हन की तरह सजधज कर तैयार हैं। दोपहर 12:20 मे दिल्ली के हैदराबाद हाउस से जैसे ही दोनों देशों के प्रधानमंत्री ट्रेन को हरी इंडी दिखा शुभारंभ करेंगे। इसके बाद ट्रेन भारत से नेपाल के लिए प्रस्थान कर जाएगी। वहीं जयनगर से नेपाल के जनकपुर स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचते ही विशेष समारोह का आयोजन शुरू हो जाएगा। इस समारोह की तैयारी नेपाल सरकार की ओर से किया गया हैं। और इधर, आम यात्रियों के लिए भी 3 अप्रैल से टिकट मिलना शुरू हो जाएगा।