पीएम मोदी ने आज बिहार को दो बड़ी सौगातें दीं, जिसके बाद बिहार वासियों के चेहरे खुशी से चमक उठे। पीएम मोदी ने सबसे पहले देश का पहला विद्युत रेल इंजन कारखाना मंगलवार को राष्ट्र को समर्पित किया तो वहीं पीएम ने दिल्ली के लिए एक नई ट्रेन हमसफर एक्सप्रेस के साथ-साथ नए स्वरुप में बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन को भी बिहार की जनता को समर्पित किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के मोतिहारी पहुंचे, जहां उन्होंने गांधी मैदन में देशभर से जुटे 10 हजार लोगों को संबोधित किया। पीएम ने मोतिहारी में कटिहार-नई दिल्ली के बीच हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाई और फिर मधेपुरा रेल इंजन फैक्ट्री का भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लोकार्पण किया।

APPLY THESE STEPS AND GET ALL UPDATES ON FACEBOOK

पूरा बिहार मंगलवार को उस पल का इंतजार कर रहा था जब प्रधानमंत्री मधेपुरा विद्युत रेल इंजन फैक्ट्री का लोकार्पण करेंगे और फिर वो पल भी आ गया जब पीेएम ने रेल इंजन फैक्ट्री का लोकार्पण किया। माना जा रहा है कि इस फैक्ट्री के चालू होने से कोसी के इलाके में औद्योगिक विकास की रफ्तार तेज होगी।

पीएम मोदी ने आज बिहार को दो बड़ी सौगातें दीं, जिसके बाद बिहार वासियों के चेहरे खुशी से चमक उठे। पीएम मोदी ने सबसे पहले देश का पहला विद्युत रेल इंजन कारखाना मंगलवार को राष्ट्र को समर्पित किया तो वहीं पीएम ने दिल्ली के लिए एक नई ट्रेन हमसफर एक्सप्रेस के साथ-साथ नए स्वरुप में बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन को भी बिहार की जनता को समर्पित किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के मोतिहारी पहुंचे, जहां उन्होंने गांधी मैदन में देशभर से जुटे 10 हजार लोगों को संबोधित किया। पीएम ने मोतिहारी में कटिहार-नई दिल्ली के बीच हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाई और फिर मधेपुरा रेल इंजन फैक्ट्री का भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लोकार्पण किया।

पूरा बिहार मंगलवार को उस पल का इंतजार कर रहा था जब प्रधानमंत्री मधेपुरा विद्युत रेल इंजन फैक्ट्री का लोकार्पण करेंगे और फिर वो पल भी आ गया जब पीेएम ने रेल इंजन फैक्ट्री का लोकार्पण किया। माना जा रहा है कि इस फैक्ट्री के चालू होने से कोसी के इलाके में औद्योगिक विकास की रफ्तार तेज होगी।

पीएम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा भी है कि आज की ये परियोजनाएं केंद्र सरकार केे उस विजन का परिणाम है जिसमें पूर्वी भारत का विकास निहित है। इक्कीसवी सदी की आवश्यकताओं को देखते हुए इन इलाकों में हाई-वे, रेलवे, वाटर-वे इन सभी का विकास तेज गति से आगे बढ़ रहा है। आज लगभग नौ सौ करोड़ रुपये के नेशलन हाई-वे का शिलान्यास किया गया है।

अपने भाषण के अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंपारण हमसफर एक्सप्रेस का शुभारंभ किया, इसके साथ ही पीएम मोदी रेलवे के ग्रेड ए के स्तर के नवनिर्मित बापूधाम रेलवे स्टेशन को लोकार्पण भी किया।

बता दें कि महात्मा गांधी पहली बार चंपारण रेल मार्ग से आए थे। बापू मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर 17 अप्रैल को उतरे थे। इस कारण महात्मा गांधी की जीवनी से जुड़ी महत्वपूर्ण घटनाओं की जीवंत कलाकृति से स्टेशन को सजाया गया है।गांधी जी जिस प्रकार की ट्रेन से यहां आए थे, उसके मॉडल को भी यहां लगाया जा रहा है।

Input : Dainik Jagran

Previous articleआखिर पत्रकार पर हमला किसने किया?
Next articleनिजी स्कूलों में उड़ रहीं परिवहन नियमों की धज्जियां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here