गया मे स्थित विष्णुपद मंदिर में गैर हिंदुओं के प्रवेश वर्जित होने के बावजूद सोमवार को नीतीश सरकार संग बिहार के आईटी मंत्री इसराइल मंसूरी मंदिर मे प्रवेश कर गए। इसको लेकर बिहार में सियासी घमासान मचा गया हैं। भाजपा के नेता इसे हिंदुओं का अपमान बताकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार तीखा वार कर रहे हैं और उनसे माफी मांगने की मांग कर रहे हैं। इसी बीच आरजेडी प्रवक्ता मनोज झा ने गिरिराज सिंह समेत बीजेपी पर तंज़ कसा हैं।
गिरिराज सिंह की जुबान में हैं जहर : मनोज झा
आरजेडी के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह समेत बीजेपी पर करारा हमला बोला हैं। उन्होंने कहा की, गिरिराज सिंह की जुबान में ही जहर हैं। वे केंद्र सरकार में मंत्री हैं और ऐसी भाषा का इस्तेमाल करते हैं। सवालिया लहजे में राजद प्रवक्ता ने पूछा की, क्या इसी भाषा की वहज नरेंद्र मोदी ने इन्हें सरकार में रखा हैं? गिरिराज सिंह को चाहे कोई विभाग दिया जाए, उनका एक ही विभाग है समाज में जहर कैसे फैलाया जाए? जहर के कारोबारी अमृतकाल के महत्व को नहीं समझ सकते।
ऐसे 100 आदमी हो गए तो जंगलराज आ जाएगा : मनोज झा
मनोज झा ने नसीहत देते हए कहा की, यह बात गिरिराज जी जितनी जल्दी हो सके, समझा लें नहीं तो बेगूसराय की जनता उन्हें समझा देगी। वहीं बिहार में जंगलराज के मुद्दे पर मनोज झा ने कहा की, जंगलराज सबसे ज्यादा गिरिराज सिंह की जुबान से परिलक्षित होती हैं। आक्रामक मुद्रा में उन्होंने तंज कसा कि उनके जैसे 100 आदमी हो गए तो सही में जंगलराज आ जाएगा।
गिरिराज सिंह ने नितीश पर लगाया था हिन्दू धर्म का अपमान करने का आरोप
ज्ञात हो की, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने गया मे स्थित विष्णुपद मंदिर मे गैर हिंदुओं के प्रवेश वर्जित होने के बावजूद आईटी मंत्री इसराइल मंसूरी के मंदिर मे प्रवेश करने पर नितीश सरकार पर सवाल उठाते हुये कहा था की, “जब शासक नास्तिक और हिंदू विरोधी हो जाएगा तो बिहार में धर्म की रक्षा कैसे होगी? एक मुसलमान के साथ विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करने वाले नीतीश कुमार ने जानबूझकर मंदिर की पवित्रता को भंग किया है और सनातन का अपमान किया है।”
जब शासक नास्तिक और हिंदू विरोधी हो जाएगा तो बिहार में धर्म की रक्षा कैसे होगी?
एक मुसलमान के साथ विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करने वाले नीतीश कुमार ने जानबूझकर मंदिर की पवित्रता को भंग किया है और सनातन का अपमान किया है। pic.twitter.com/ezj281VOs6— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) August 23, 2022