जिले के थानों व सीआई कार्यालय में जमे 48 मुंशी व रीडर को एसएसपी ने गुरुवार को इधर से उधर किया है। उन्हें 24 घंटे के भीतर नई जगहों पर योगदान देने का आदेश दिया है। बीते सप्ताह एसएसपी ने बड़े पैमाने पर दारोगा, जमादार व मुंशी स्तर के सिपाहियों का तबादला किया था।
एसएसपी हरप्रीत कौर ने सिपाही रामानंद सिंह का सीआई ब्रह्मपुरा से सीआई सदर ए, त्रिलोकी नाथ झा का सीआई सदर ए से ब्रह्मपुरा, अनिल कुमार सिंह का सीआई नगर से सीआई अहियापुर, मो. फिरोज खां का सीआई मीनापुर से सीआई कटरा, राजेंद्र यादव का सीआई कटरा से सीआई मीनापुर, चंद्रशेखर सिंह का सीआई मोतीपुर से सीआई पारू, एकराम सिंह का सीआई पारू से सीआई मोतीपुर, कन्हैया सिंह का सीआई अहियापुर से सीआई नगर, दयाकांत राय का सीआई काजी मोहम्मदपुर से सीआई मिठनपुरा, वंश भूषण कुमार का सीआई मिठनपुरा से सीआई काजी मोहम्मदपुर में ट्रांसफर किया है।
सिपाही विमल चौधरी का अहियापुर से नगर, राजेश कुमार का मिठनपुरा से देवरिया, बृज कुमार सिंह का नगर से अहियापुर, दीपक कुमार का नगर से अहियापुर, श्रवण पासवान का देवरिया से मिठनपुरा, अशोक कुमार ठाकुर का सिवाईपट्टी से ब्रह्मपुरा, मनोज रविदास का तुर्की ओपी से सरैया, ध्रुव कुमार सहनी का हथौड़ी से सदर, रामाश्रय यादव का गायघाट से जैतपुर ओपी, शैलेश कुमार का सकरा से फकुली ओपी, मृत्युंजय कुमार यादव का सकरा से बेनीबाद ओपी में तबादला हुआ है।
पुलिस कार्यालय में जमे कर्मियों का भी तबादला : डीएसपी पूर्वी के कार्यालय में जमे दिलीप कुमार आजाद को अपराध शाखा, अंबुज भारती को नगर डीएसपी, मंगम कुमार को डीएसपी पश्चिमी, दीपक सिंह को नगर डीएसपी, दयाशंकर उपाध्याय को नगर डीएसपी, अनिल प्रसाद को एसडीपीओ सरैया, प्रियंका कुमारी को नगर डीएसपी कार्यालय में भेजा गया है। वहीं, नगर डीएसपी के कार्यालय में तैनात कुणाल केशव को डीएसपी पूर्वी, श्रवण कुमार सिंह को डीएसपी पूर्वी, अभिमन्यु कुमार यादव को डीएसपी पश्चिमी, धीरज कुमार को डीएसपी पूर्वी, विवेक कुमार को डीएसपी पूर्वी, विजय कुमार राम को डीएसपी पूर्वी के कार्यालय में भेजा गया है। डीएसपी पश्चिमी के कार्यालय में जमे परमेश्वर कुमार यादव का डीएसपी नगर, अनीता कुमारी का नगर डीएसपी, सुमन कुमारी का अपराध शाखा में तबादला किया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी सरैया के कार्यालय में तैनात राकेश कुमार को डीएसपी पूर्वी के कार्यालय में भेजा गया है।
सिटी एसपी के कार्यालय कर्मियों का भी ट्रांसफर: सिटी एसपी के कार्यालय कर्मियों का भी एसएसपी ने तबादला किया है। नीरज कुमार को डीएसपी पूर्वी, संतोष कुमार सिंह को अपराध शाखा, साक्षी कुमारी को अपराध शाखा में तैनात किया गया है। अपराध शाखा में तैनात रंजन कुमार को डीएसपी पश्चिमी, मन्नु महेश को सिटी एसपी, धर्मेंद्र कुमार साह को सिटी एसपी, रीवा कुमारी को नगर डीएसपी और दीपा कुमारी को डीएसवी पश्चिमी के कार्यालय में भेजा गया है।
Input : Live Hindustan