एक्स मेयर समीर कुमार हत्याकांड में मुजफ्फरपुर पुलिस को सुराग मिले हैं. इस मामले में एसएसपी हरप्रीत कौर ने मीडिया से बात करते हुए जानकारी दी है. एसएसपी हरप्रीत कौर ने मीडिया के सामने कहा है कि पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग लगे हैं. इसकी जांच की जा रही है. इतना ही नहीं एसएसपी ने दावा किया है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.

घटना के बाद मौक पर पहुंची एसएसपी हरप्रीत कौर ने हत्याकांड के बारे में जांच के बाद पूरी जानकारी देने की बात कही. उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज से कई जानकारी सामने आई है. हालांकि उन सभी के बारे में गहन जांच के बाद ही बताया जा सकेगा. एसएसपी ने जानकारी दी कि घटना के बाद दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा लिया गया है. जिसके बाद उनके परिजन शवों को ले गये.

SFL की टीम कर रही है जांच

वहीं हत्या में इस्तेमाल किये जाने वाले हथियार के बारे में पूछे जाने पर एसएसपी ने बताया कि किसी बड़े हथियार से उनकी ये हत्या की गई है. बहरहाल, हथियारों के पहचान के लिए एसएफएल की टीम को बुलाया गया है. वहीं घटना के कारणों के बारे में उन्होंने कहा कि अभी जांच के बाद ही कुछ भी बताया जा सकेगा. साथ ही एसएसपी ने ये भी बताया कि 20 के करीब गोलियां कार के शीशे में लगी पाई गईं.

IPS, SSP, Muzaffarpur, Bihar, Super Cop

आपको बता दें कि रविवार को मुजफ्फरपुर में पूर्व मेयर समीर कुमार और उनके एक सहयोगी को शहर के बनारस बैंक चौक के पास सरेशाम AK-47 से भून डाला गया. गोलीबारी की इस घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. अपराधियों ने दो दशक पहले छोटन शुक्ला हत्याकांड की तर्ज पर इस घटना को अंजाम दिया.

बनारस बैंक चौक के पास AK-47 से लैस अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गाड़ी के सामने से हुई ब्रस्ट फायर में पूरी गाड़ी छलनी हो गई. फायरिंग की इस घटना में समीर को 16 जबकि उनके ड्राइवर को 12 गोलियां लगी.

Input : Live Cities

Previous articleअपराध पर नियंत्रण नहीं, जिले में अपराधियों को खुली छूट
Next articleअपरिहार्य कारणों से B.Edकी परीक्षा स्थगित : परीक्षा नियंत्रक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here