मुफस्सिल थाने के जितवारपुर बाईपास के समीप बुधवार की अहले सुबह करीब तीन बजे रोसड़ा थाने की पुलिस जीप पलट गयी. इसमें एक महिला की मौत हो गयी. वहीं, एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. घायलों में छह पुलिस कर्मी और दूल्हा-दुल्हन शामिल हैं. सभी घायलों की इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने सभी को दरभंगा रेफर कर दिया.
घटना के संबंध में बताया गया है कि रोसड़ा शहर से मंगलवार को पंकज पोद्दार का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया था. छानबीन में जुटी पुलिस को देर शाम युवक के थानेश्वर मंदिर में जबरन शादी किये जाने की जानकारी मिली. रोसड़ा पुलिस की सूचना पर नगर पुलिस ने थानेश्वर मंदिर से दूल्हा, दुल्हन और परिजनों को हिरासत में ले लिया. युवक की बरामदगी की सूचना पर रोसड़ा पुलिस समस्तीपुर पहुंची और पूछताछ के बाद सभी लोगों को लेकर रोसड़ा रवाना हो गयी. इसी क्रम में जैसे ही पुलिस जीप जितवारपुर बाईपास के समीप पहुंची, चालक ने संतुलन खो दिया और जीप गड्ढे में पलट गयी.
पुलिस वाहन के पलटने से दूल्हे की बुआ मुन्नी देवी की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, महिला पुलिसकर्मी अन्नु कुमारी, मीनू कुमारी, जवान राजेश कुमार, चौकीदार रामानंद, दूल्हा पंकज पोद्दार, दुल्हन मुजफ्फरपुर जिले के ढोली बखरी निवासी वीरेंद्र पोद्दार की पुत्री नीतू कुमारी, तनुजा देवी, राजू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद दरभंगा रेफर कर दिया गया है.
Input : Prabhat Khabar