बरियारपुर पुलिस ने शनिवार को छपरा बहोर गांव में कदाने नदी के बरदाहा घाट के पास कब्र खोदकर पुजारी बसंत लाल भगत का शव निकाला। पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। पूरी कार्रवाई सकरा सीओ की मौजूदगी में हुई। पोस्टमार्टम के बाद शव मृतक के भतीजे पूर्व सरपंच को सौंप दिया। परिजनों ने बूढ़ी गंडक के आथरघाट में शव का अंतिम संस्कार किया। बरियारपुर ओपी प्रभारी राम विनय कुमार ने बताया कि जमीन विवाद में हत्या की एफआईआर दर्ज कर शव को दफनाने की जगह का सुराग लगाया गया। जगह चिह्नित होने के बाद कब्र से शव निकालकर पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या के तरीके का खुलास हो सकेगा। बता दें के दोनमां मंदिर के पुजारी बाजी बुजुर्ग गांव निवासी बसंतलाल भगत की हत्या कर शव को गायब करने का आरोप लगाते हुए पूर्व सरपंच बिजली भगत ने ओपी में सात मई को एफआईआर दर्ज कराई थी। इसमें ग्रामीण लखन राय, राज कुमार राय व नंद कुमार राय और राजकुमार पंडित को नामजद किया था। फिलहाल सभी आरोपित फरार हैं।

Input : Live Hindustan

Previous articleझूठ की हार हुई, सत्य की जीत हुई : तेजस्वी यादव
Next articleअगर हो जाते हैं दुर्घटना के शिकार तो इलाज के लिए 1 लाख रुपये देगी बिहार सरकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here