सड़क किनारे खड़ी कार को देखकर उत्पाद विभाग की टीम को शक हुआ और जब कार का दरवाजा तोड़ा गया तो शक यकीन में बदल गया। कार में पूरी तरह पैक कर 326 कार्टन रखे हुए थे। जब कार्टन को खोला गया तो देखकर टीम को हैरानी हुई। कार्टन में महंगी विदेशी शराब के सीलबंद बोतल मौजूद थे। शविभिन्न ब्रांडों की शराब की कीमत करीब एक करोड़ आंकी जा रही है।
उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि विदेशी शराब की बड़ी खेप तस्करी के लिए मंगाई गई है। इसकी जानकारी के बाद टीम ने बुधवार को छापेमारी कर बोचहां के बसौली से 326 कार्टन शराब जब्त की है। मौके से एक कार भी बरामद की गई है। हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
उत्पाद अधीक्षक दीनबंधु के निर्देश पर उत्पाद निरीक्षण सौरभ कुमार के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की। कार में रखे कार्टन में विभिन्न ब्रांडों की शराब जब्त की गई है जिसकी कीमत करीब एक करोड़ आंकी जा रही है।
Input : Dainik Jagran