Desk: डीजीपी से लेकर बिहार के सभी पुलिस वाले एक बार फिर से शराब नहीं पीने की शपथ लेगें. शराबबंदी कानून को मजबूत करने करने के लिए 21 दिसंबर को आजीवन शराब नहीं सेवन करने की कसम खाएंगे.

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने विधि व्यवस्था को लेकर जारी समीक्षा बैठक के दौरान इसे लेकर आदेश दिया था कि. जिसके बाद बिहार के डीजीपी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि 21 दिसंबर को सभी पुलिस वाले को फिर से शराब नहीं पीने की शपथ लेनी होगी.

डीजीपी ने इसको लेकर एक पत्र जारी किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि बिहार के सभी पुलिसकर्मी 21 दिसंबर को शऱाब नहीं पीने की शपथ लें. 21 दिसंबर को पूरे बिहार के पुलिसकर्मी दिन के 11 बजे अपने दफ्तर में शऱाब नहीं पीने, शराब के कारोबार में शामिल नहीं होने की शपथ लें. बता दें कि हाल ही में सीएम ने शराबबंदी कानून को और सख्त बनाने का निर्देश दिया है. सीएम ने अपने आदेश में कहा था कि शराब पीने वाले और शराब के कारोबार में लिप्त रहने वाले पुलिसवाले पर कड़ी कार्रवाई की जाए.

Previous articleशादी बाद भी बेटी परिवार का अंग, पिता की नौकरी पर है हक: हाईकोर्ट
Next articleकिसान आंदोलन पर मोदी सरकार को SC का झटका, कहा-किसानों को है प्रदर्शन करने का अधिकार