लिस्‍बन: कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर आ रहीं अच्छी खबरों के बीच एक बेहद खौ/फनाक खबर सामने आई है. पुर्तगाल (Portugal) में फाइजर की कोरोना वैक्‍सीन (Pfizer Coronavirus Vaccine) लेने के दो दिन बाद एक महिला स्वास्थ्य कर्मी की मौ/त हो गई. मृतक सोनिया असेवेदो (Sonia Acevedo, 41) कैंसर के अस्‍पताल में काम करती थीं. जानकारी के मुताबिक, कोरोना वैक्‍सीन लेने के करीब 48 घंटे बाद बाद नए साल के दिन अचानक सोनिया की मौ/त हो गई. महिला के श/व का जल्‍द ही पोस्‍टमार्टम किया जाएगा.

डेली मेल में छपी खबर के अनुसार, दो बच्‍चों की मां सोनिया पुर्तगाल इंस्‍टीट्यूट ऑफ ऑन्‍कोलॉजी (Portuguese Institute of Oncology) में काम करती थीं. फाइजर की वैक्‍सीन (Pfizer Coronavirus Vaccine) लगवाने के बाद उनके अंदर कोई साइड इफेक्‍ट नहीं देखा गया था. सोनिया के पिता अबिलियो असेवेदो (Abilio Acevedo) ने एक पुर्तगाली अखबार से बातचीत में कहा कि उनकी बेटी ठीक थी. उसे कोई हेल्‍थ प्रॉब्‍लम नहीं थी. मेरी बेटी ने कोरोना वैक्‍सीन लगवाई थी, लेकिन उसमें कोई लक्षण नहीं था. उन्होंने आगे कहा, ‘मैं नहीं जानता कि क्‍या हुआ है. मैं केवल जवाब चाहता हूं. मैं केवल यह जानना चाहता हूं कि क‍िस वजह से मेरी बेटी की मौत हो गई’.

सोनिया असेवेदो के अस्‍पताल ने भी उन्हें फाइजर की कोरोना वैक्‍सीन लगाए जाने की पुष्टि की है. अस्‍पताल की तरफ से कहा गया है कि 30 दिसंबर को जब सोनिया को वैक्‍सीन लगाई गई तो उनके अंदर तत्‍काल और कई घंटे बाद भी कोई साइड इफ़ेक्ट देखने को नहीं मिला था. अस्‍पताल ने अपने बयान में कहा है कि सोनिया की मौत के कारणों की जांच की जा रही है.

Previous articleकुर्ता-धोती पहन नए साल में वृंदावन की गलियों में घूम रहे हैं तेजप्रताप, गायों के साथ बीता रहे हैं छुट्टी
Next articleअभी-अभी : सेंट्रल विजटा को सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी, देश में बनेगा नया संसद भवन, लागत 865 करोड़