बांका : आजकल नवरात्र का समय चल रहा हैं। हर ओर भक्तिमय माहौल हैं। माँ दुर्गा का हर भक्त अपने-अपने तरह से मां की भक्ति में लीन हैं। कुछ लोग अपने सीने पर कलश रखकर माँ की आराधना कर रहे हैं। ऐसा हीं बांका के खिड्डी हाट परिसर स्थित मां दुर्गा मंदिर में देखने को मिला हैं। यहाँ मुरली मंडल नाम का एक भक्त शारदीय नवरात्र में अपने सीने पर कलश रखकर मां दुर्गा की आराधना में जुटे हैं।
नवमी के हवन के बाद सिने से कलश हटाया जाएगा
मां दुर्गा की मंदिर में मुरली मंडल ने अपने सीने पर विधिवत रूप से कलश रखे हैं । नवमी के हवन के बाद हीं उनके सिने से कलश को हटाया जाएगा। सीने पर कलश स्थापित करने वाले भक्त मुरली मंडल 9 दिनों तक कोई भी क्रिया कर्म और खानपान नहीं करेंगे।
मुरली मंडल का यह पहला मौका हैं जब वे सीने पर कलश रखकर मां दुर्गा की आराधना में लीन हैं। वे परिवार की खुशहाली के लिए माँ दुर्गा से कुछ मन्नत मांग रखी थी, जो पूरा हो गया हैं इसलिए वे 9 दिनों तक अपने सिने पर कलश रखकर माँ की आराधना कर रहे हैं।
मुरली की आस्था को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट रही हैं
मुरली मंडल की आस्था को देखने के लिए नवरात्रि के पहले दिन से हीं माँ दुर्गा की मंदिर मे लोगों की भीड़ जुटने लगी हैं। इनकी श्रद्धा और कष्ट भरी आराधना की चारों ओर खूब चर्चा हो रही हैं। उन्होंने बताया की ‘मां दुर्गा की आराधना करने के चार दिन पूर्व से अन्न , जल व फल बिल्कुल त्याग कर चुका हूं। 9 दिनों तक छाती पर कलश रखकर माँ की आराधना करते रहूंगा।’ वहीं मुरली मंडल की देखभाल के लिए उनके परिजन साथ मे हैं।