प्रभात खबर ने ऐसी महिलाओं को सम्मानित करने का बीड़ा उठाया है. जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में लीक से हटकर काम किया और समाज में महिलाओं के प्रति पूर्वाग्रह भरे नजरिये को बदला है. इसी कड़ी में 30 मई (बुधवार) को शहर के जिला स्कूल मैदान में अपराजिता सम्मान समारोह का आयोजन हो रहा है. कार्यक्रम में जिले की 20 महिलाओं को सम्मानित किया जायेगा.ये महिलाएं समाज के हर क्षेत्र से हैं.
कोई चिकित्सा क्षेत्र में सक्रिय है, तो कोई महिलाओं के अधिकारों की लड़ाई को आगे बढ़ा रही हैं. कुछ महिलाएं ऐसी भी हैं, जो जनप्रतिनिधि के तौर पर अपने इलाके को बेहतर बनाने के प्रयास में जुटी है. मालूम हो कि अपराजिता सम्मान समारोह पूरे राज्य में आयोजित किया जा रहा है. इसका मकसद है बिहार के समाज का महिलाओं के प्रति नजरिया बदले और आधी आबादी को पूरा आसमान मिले. कार्यक्रम में भोजपुरी गायिका देवी श्रोताओं को झुमायेंगी.
इनका होगा सम्मान
उर्मिला, शिक्षा कुमारी, रंजीता, चांदनी देवी, डॉ अर्चना, श्यामा रानी, अदिशी गोयनका, माेनिता सहाय, डाॅ भावना, रीताली अग्रवाल, कंचनमाला, अर्चना कुमारी, डॉ संगीता अग्रवाल, आसमा प्रवीण, मधु पंसारी, अन्नू कुमारी, रूपम प्रियदर्शनी, सादिया व आफरीन, मनीषा सिन्हा, निशा कुमारी.