कांग्रेस पार्टी को ना कहने के बाद चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर एक बार फिर बिहार में राजनीतिक में एंट्री का संकेत दिये हैं। दरअसल प्रशांत किशोर ने सोमवार को ट्वीट कर “बिहार से शुरुआत” की बात कही। अपने कुशल राजनीतिक कौशल से रणनीति बनाकर कई सारी पार्टियों को चुनाव जिताने वाले प्रशांत किशोर के ट्वीट के बाद राजनीति में उतरने के का संकेत माना जा रहा हैं।

जनता तक जाने का समय आ गया- प्रशांत किशोर

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर लिखा की, ‘अब मुद्दों और जन सुराज के मार्ग को बेहतर ढंग से समझने के लिए ‘रियल मास्टर’ यानी जनता के पास जाने का समय आ गया हैं । शुरुआत बिहार से.”

प्रशांत किशोर की इस नई घोषणा से इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि वह दोबारा अपने गृह राज्य बिहार राजनीति मे कदम रखेंगे। 4 साल पहले उनका संक्षिप्त राजनीतिक कार्यकाल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के साथ शुरू हुआ था। तब उन्हें जदयू का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया था । किन्तु 16 महीने बाद हीं उन्होंने मतभेद के बाद पार्टी छोड़ दी थी।

Previous articleछत्तीसगढ़ के कोरिया डीएम ऑफिस का चेक क्लोन कर ‘बंटी-बबली’ ने उड़ाये 1.29 करोड़, हुए गिरफ्तार
Next articleमुजफ्फरपुर : पूजा के लिए जा रहे 20 श्रद्धालुओं को अनियंत्रित कार ने रौंदा