एसपी हरप्रीत कौर ने शनिवार को मोतीपुर थाने में शराब लदे ट्रक की बरामदगी सहित विभिन्न कांडों की समीक्षा की। एसएसपी ने लूट, हत्या, दुष्कर्म सहित कई संगीन मामले की समीक्षा की तथा आरोपितों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मार्च माह में महम्मदपुर बलमी के पास एक ट्रक शराब बरामदगी के मामले का भी अवलोकन किया। नामजद केस होने के बाद अबतक शराब माफिया अशोक साह सहित अन्य की गिरफ्तारी नहीं होने पर नाराजगी जताई।
थानाध्यक्ष सुभाष प्रसाद को माफिया की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। एसएसपी ने बताया कि जिस क्षेत्र में अपराध की घटनाएं हुईं, वहां के थानेदार नपेंगे। मोतीपुर के बड़े शराब माफियाओं की संपत्ति जब्त करने की कवायद चल रही है। थाना के नए भवन के निर्माण के लिए सीओ को जमीन से संबंधित रिपोर्ट देने को कहा गया है। चीनी मिल की भूमि पर भी थाना भवन के निर्माण का प्रस्ताव है। उन्होंने कहा कि मोतीपुर थाने को गश्ती के लिए एक और गाड़ी मुहैया कराई जाएगी। यहां कुछ और पदाधिकारियों की भी पोस्टिंग की जाएगी। इसके बाद एसएसपी ने कथैया थाना का निरीक्षण किया। उनके साथ डीएसपी पश्चिमी कृष्णमुरारी प्रसाद भी थे।
डीएसपी ने किया पर्यवेक्षण
औराई : डीएसपी पूर्वी गौरव पांडेय ने शनिवार को थाना क्षेत्र के कई कांडों का पर्यवेक्षण किया। रामपुर, रतवारा समेत कई गांवों में जाकर मामले की तहकीकात की।
Input : Dainik Jagran